TRUMP INDIA TOUR : केजरीवाल-सिसोदिया के नाम हटने से विपक्ष खफा
सिसोदिया केजरीवाल को लेकर शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

Trump-India-Tour Kejriwal-Sisodia ka-naam-hatne-se-vipksh-khafa
नयी दिल्ली, (समयधारा) : ट्रंप की भारत यात्रा 24 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली है l
इस दौरान वह गुजरात-उत्तर प्रदेश और दिल्ली का दौरा करेंगे l उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर बवाल हो गयाl
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जाने का एक कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम भी था l
पर खबर मिली की अब उनका नाम हटा दिया गया हैl
इस पर शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा है कि,
आधिकारिक अवसरों के लिए चुनिंदा निमंत्रण भेजने की इस तरह की क्षुद्र राजनीति को मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया,
जो हमारे लोकतंत्र के लिए अस्वस्थ है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। राष्ट्रपति भवन के भोज,
पीएम मोदी के कार्यक्रम में विपक्ष को न्योता न देना भले छोटी बात लग सकती है, लेकिन यह भारत की छवि को कमजोर करता है।
This kind of petty politics in selectively sending invitations for official occasions was introduced by the ModiGovt &is unhealthy for our democracy. Exclusion of the Opposition from @RashtrapatiBhvn banquets &PrimeMinisterial receptions may seem trivial, but it undermines India. https://t.co/QE3cemW1PH
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 22, 2020
साथ ही इस मामले में BJP की सफाई भी आ गई है। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि खास मौकों पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए।
Trump-India-Tour Kejriwal-Sisodia ka-naam-hatne-se-vipksh-khafa
भारत सरकार अमेरिका को यह सलाह नहीं देती है कि कौन आएगा और कौन नहीं। इसलिए हम इस तू-तू, मैं-मैं में नहीं पड़ना चाहते हैं।
वही मनीष सिसोदिया ने इन आरोपों पर कोई बखेड़ा खड़ा नहीं किया पर एक ट्वीट किया कहा कि हैपीनेस क्लास सभी नफरत और छोटी मानसिकता का हल है।
मैं खुश हूं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल दुनिया को एक रास्ता दिखा रहे हैं। दुनिया ये जानने के लिए उत्सुक है कि हम अपने हैपीनेस क्लास में क्या कर रहे हैं।
Happiness class is 'The solution' to all hate and narrow mindedness. Education is meaningless without Happiness.
I am Happy that Delhi govt schools are showing a path to the world. And the world is curious to know what we are doing in #HappinessClass pic.twitter.com/RafGP4brGN
— Manish Sisodia (@msisodia) February 22, 2020
पहले ही ट्रंप के इस दौरे को लेकर सियासत काफी गरम है l
देशभर में ट्रंप की इस यात्रा को लेकर बीजेपी और देशवासियों में काफी सकारात्मक माहौल है वही विपक्ष ट्रंप के दौरें को लेकर काफी आलोचना कर रहा है l
Trump-India-Tour Kejriwal-Sisodia ka-naam-hatne-se-vipksh-khafa