Breaking ED Arrest Kejriwal
नयी दिल्ली (समयधारा) : जिससे बचने चले थे उसी में उलझ गए l यही हाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का इस समय है l
दिल्ली के शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो गईl
जिसके तुरंत बाद समय न लगाते हुए ईडी (#ED) की टीम केजरीवाल के आवास पर सर्च वारंट के साथ पहुंची हैl
सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ED की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है, वही इससे पहले उनके घर की भी तलाशी भी ली गयी है l
Delhi CM Arvind Kejriwal's legal team files a petition challenging the High Court's order denying interim relief to him in an Excise policy case.
(file pic) pic.twitter.com/9kNliku6Kg
— ANI (@ANI) March 21, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार करने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की।
दूसरी तरफ कई अधिकारी केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैंl Breaking ED Arrest Kejriwal
बड़ी खबर : एक नहीं 2-2 राज्यों में भूकंप के झटको से कांपा भारत
इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुएl
केजरीवाल ने 9वें समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थीl
केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे प्रवर्तन निदेशालय (#ED) के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं,
लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगीl Breaking ED Arrest Kejriwal
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए भी कहा हैl
22 अप्रैल को इस केस की अगली सुनवाई होगीl जाने ED ने कब-कब 9 समन जारी किये l
- 2 नवंबर 2023
- 21 दिसंबर 2023
- 3 जनवरी 2024
- 17 जनवरी 2024
- 2 फरवरी 2024
- 22 फरवरी 2024
- 26 फरवरी 2024
- 27 फरवरी 2024
इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन मामले में सीएम केजरीवाल 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दीl
कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को हाजिर होने से भी छूट दे दी हैl ED ने बार-बार समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने पर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज करवाईं थींl
केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें ED से वे दस्तावेज चाहिए, Breaking ED Arrest Kejriwal
Free HD Bollywood-Hollywood-South Movies, Web Series करें डाउनलोड वो भी फ्री में
जिनके आधार पर उनसे पूछताछ होनी हैl कोर्ट ने ED को दस्तावेज देने के आदेश दिए हैंl मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को होगीl