उबेर में राइडिंग होगी सेफ; ड्राइवरों को सवारी बिठाने से पहले लेनी होगी सेल्फी
नई दिल्ली, 15 मार्च: यात्री और ड्राइवर दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैब-एग्रीगेटर उबेर ने रीयल टाइम आईडी चेक फीचर लांच किया है, जिसके तहत ड्राइवरों को राइड स्वीकार करने से पहले सेल्फी लेनी होगी। माइक्रोसॉफ्ट की कॉग्निटिव सर्विसेज के प्रयोग से उबेर ने यह फीचर शुरू किया है, जो सेल्फी का ड्राइवर की फोटो से मिलान करता है।
उबेर के ब्लॉग और सोमवार को किए गए पोस्ट के मुताबिक, यह फीचर धोखाधड़ी को रोकता है और ड्राइवर के खातों की सुरक्षा भी करता है।
अगर ड्राइवर की सेल्फी उबेर के पास उसके खाते में दर्ज तस्वीर से नहीं मिलती तो उसका खाता उबेर अस्थायी रूप से बंद कर देता है और उसकी समीक्षा के बाद ही उसे बहाल करता है।
उबेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जो सुलीवन ने कहा, “यह एप में जबावदेही को बढ़ाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि जो ड्राइवर गाड़ी चला रहा है, वह सही व्यक्ति है। हमारा मानना है कि इस नई पहल से शहर में हमारी सवारियों और ड्राइवरों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।”
उबेर का यह फीचर फिलहाल नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में उपलब्ध है।
–आईएएनएस