लखनऊ, 9 मार्च : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस चरण में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। निर्वाचन विभाग के अधिकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 60.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांच बजे तक 60.03 प्रतिशत दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि बनारस में 60.95 प्रतिशत, चंदौली में 61़13 प्रतिशत, जौनपुर में 58.73 प्रतिशत, गाजीपुर में 59.69 प्रतिशत, सोनभद्र में 61 प्रतिशत, मिर्जापुर में 60.80 प्रतिशत और भदोही में 58.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी़ वेंकटेश ने बताया कि अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
सातवें चरण में कुल 51 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं। सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र से हैं और सबसे कम छह प्रत्याशी जौनपुर की केराकत सुरक्षित सीट पर थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट लगाए गए थे, जिनके जरिए इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वोट देते समय अपने मतदान के सही पड़ने की तस्दीक की सुविधा मिली थी।
उन्होंने बताया कि 2012 के पिछले विस चुनावों में इन सात जिलों में कुल 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज और दुद्धी (आरक्षित) और चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक हुआ जबकि शेष अन्य सभी विस क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए।
इधर, वाराणसी के पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने वोट डाला। अजय राय ने मतदान करने के बाद कहा कि सातवें चरण में मतदाता जुमलेबाजी के खिलाफ वोट डालेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी दल अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने भी सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कई जगह ईवीएम मशीनों में खराबी आने से मतदान शुरू होने में विलंब हुआ। मिर्जापुर में मड़िहान विधानसभा के नक्सल प्रभावित राजगढ़ ब्लॉक के करौदा बूथ पर ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर आई। इसके बाद एक घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ।
भदोही की तीन विधानसभाओं में अब तक चार बूथों पर ईवीएम की खराबी से मतदान बाधित होने की खबर मिली है। इसमें से दो मतदान केंद्रो पर कुछ देर बाद ही मतदान शुरू हो गया। इसके अलावा औराई विधानसभा के डेरवा के बूथ नं-2 पर मशीन में खराबी की वजह से मतदान आधा घंटा प्रभावित रहा।
–आईएएनएस