नई दिल्ली, 13 मार्च: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स में अच्छा अवसर आया है।
यहां 447 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है। दसवीं पास आवेदक यहां कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
कुल पद : 447
पदों का विवरण :
कॉन्स्टेबल/ड्राइवर- 344 पद
कॉन्स्टेबल/ड्राइवर कम पम्प ऑपरेटर- 103 पद
यह भी पढ़े: 37000 मिलेगी सैलरी, 10वीं पास इस सरकारी नौकरी में अभी करें आवेदन
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 19-03-2018 को 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतन: 5200 से 20200 रुपए प्रति महीना
नौकरी का स्थान: ऑल इंडिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान एसबीआई चालान या ऑनलाइन पेमेंट करके करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट के लिए उम्मीदवार किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स का उपयोग कर सकते है। एससी/एसटी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क है।
सेलेक्शन प्रोसेस: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परिक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
यह भी पढ़े: चाहिए सरकारी नौकरी?10वीं पास बिना एग्जाम केवल इंटरव्यू पर पाएं जॉब
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in/ cisfrectt.in पर जाकर कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन 19-02-2018 से शुरू हो चुके है लेकिन आवेदन 19-03-2018 तक शाम 5 बजे तक किए जा सकते है।
ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देश:
1.ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
2.अब ऑफिशियल वेबसाइट www.cisf.gov.in/ cisfrectt.in पर जाकर लॉगऑन करें।
3.जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करें और खुद को रजिस्टर करने के लिए लॉगिन करें।
4.यदि आप नए उपयोग कर्ता है तो अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
5.यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड उम्मीदवार है तो लॉगिन डिटेल्स को पूरा करें।
6.दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉर्म को सब्मिट कर दें।
7.भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़े: 34800 रुपए सैलरी के साथ सरकारी टीचर की नौकरी, UPPSC में छप्पड़फाड़ भर्तियां, करें आवेदन
प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन 19-02-2018 से शुरू हो चुके है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19-03-2018 को शाम 5 बजे तक है।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 21-03-2018