साप्ताहिक समीक्षा : सेंसेक्स 4187 निफ्टी 1288 बैंकनिफ्टी 4848 अंको की ऐतिहासिक गिरावट
इस हफ्ते सेंसेक्स 12%, निफ्टी 11.8% और बैंकनिफ्टी 19% गिरा है, इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 13% ,फार्मा इंडेक्स 4.3% गिरा है.
weekly-review sensex-4187 nifty-1288 bank-nifty-4848-points-down
मुंबई (समयधारा) : इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त ऐतिहासिक गिरावट का गवाह रहा l
अगर शुक्रवार को बाजारों में रिकवरी नहीं आती तो बाजार में यह गिरावट काफी बड़ी होती l
सेंसेक्स 4187 निफ्टी 1288 बैंकनिफ्टी 4848 अंको की ऐतिहासिक गिरावट l
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 250 पार पहुंच गई है।
पंजाब में एक शख्स की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 52 मामले सामने आए है।
सभी विदेशी फ्लाइट के भारत आने पर रोक लगी है।
दुनिया भर में कोरोना के मामले करीब 2.5 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए है। 11 हजार से ज्यादा मौतें हुई है।
इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई है l अमेरिका ने मलेरिया की दवा Chloroquine को दी Covid 19 के इलाज के लिए मंजूरी मिली है।
weekly-review sensex-4187 nifty-1288 bank-nifty-4848-points-down
अगर बात करें अंको के लिहाज से तो सेंसेक्स जो पिछले सप्ताह 34,103 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -4187 अंक नीचे यानी 12 फीसदी की गिरावट के बाद 29916 पर बंद हुआ l
वही बात करें निफ्टी की तो पिछले सप्ताह 10,023 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -1288 अंक नीचे यानी 11.8 फीसदी की गिरावट के बाद 8745 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी में भी -4848 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l
बैंक निफ्टी जो पिछले सप्ताह 25,166 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -4848 अंक नीचे यानी 19 फीसदी की गिरावट के बाद 20317.60 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी ने मार्केट में दबाव बना कर सबसे ज्यादा गिरावट का काम किया l
weekly-review sensex-4187 nifty-1288 bank-nifty-4848-points-down
कल की रिकवरी के बावजूद भी इस हफ्ते शेयर बाजार जोरदार गिरावट का गवाह रहा l
हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डालें तो इस हफ्ते निफ्टी 11.8% गिरा है,
जबकि सेंसेक्स 12% और बैंक निफ्टी 19% गिरा है। इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 13% गिरा है,
जबकि इस हफ्ते फार्मा इंडेक्स 4.3% गिरा है। वहीं मेटल इंडेक्स 10.5% और IT इंडेक्स 8.3% गिरा है।
हालांकि Yes Bank में 145% की बढ़त रही।
इस हफ्ते Cadila Health में 16%, ONGC में 11% ITC में 9% और Lupin में 6% की बढ़त रही।
इससे पहले पिछले सप्ताह :(16 मार्च से 20 मार्च 2020)
साप्ताहिक समीक्षा : शेयर मार्केट में सबकुछ ऐतिहासिक-पहले गिरावट और फिर जोरदार रिकवरी l
weekly-review sensex-4187 nifty-1288 bank-nifty-4848-points-down
भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते जबरदस्त गिरावट का रुख रहा l
अंको के लिहाज से सेंसेक्स जो पिछले सप्ताह 37,577 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -3474 अंक नीचे यानी 9.6 फीसदी की गिरावट के बाद 34103 पर बंद हुआ l
वही बात करें निफ्टी की तो पिछले सप्ताह 10,989 केस्तर पर था,
इस हफ्ते वह -966 अंक नीचे यानी 9.6 फीसदी की गिरावट के बाद 10023 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी में भी -2635 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l
कल की ऐतिहासिक रिकवरी के बावजूद भी इस हफ्ते शेयर बाजार जोरदार गिरावट का गवाह रहा l
शेयर बाजार में कत्लेआम, सेंसेक्स 30000 के नीचे, निफ्टी में ट्रेडिंग बंद
इस हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डाले तो इस हफ्ते सेंसेक्स में 9.6% गिरावट देखने को मिली जबकि,
इस हफ्ते निफ्टी 9.8% गिरा है। वहीं इस हफ्ते बैंक निफ्टी 10% नीचे, मिडकैप इंडेक्स 11.2% गिरा है।
weekly-review sensex-4187 nifty-1288 bank-nifty-4848-points-down
इस हफ्ते मेटल इंडेक्स 14.1% की गिरावट देखने को मिली जबकि PSU बैंक इंडेक्स 13.4% नीचे फिसले।
वहीं इस हफ्ते IT इंडेक्स में 14.3% की गिरा रही l