बजट(Budget) के दूसरें दिन क्या है बदला.? क्या है आम लोगों की राय..??
नई दिल्ली, 2 फरवरी : बजट(Budget) के दूसरें दिन क्या है बदला.? क्या है आम लोगों की राय..??
जब कल पियूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget-2019) पेश किया था l देश में काफी कुछ बदल गया l
मोदी सरकार ने अंतरिम आम बजट द्वारा अपने पिटारे से कई जादुई तीर निकालें l जिसे एक के बाद एक उन्होंने विपक्ष पर छोड़े l
हर बाल पर एक-दो रन लेते हुए उन्होंने कुछ चौकों द्वारा अपनी बजट अपनी चुनावी पारी को आगे की और ले गए l
विपक्ष चुपचाप मूक दर्शक बनकर मोदी सरकार की पारी को देख रहा था l
बजट की बेहतरीन पारी की बदोलत मोदी सरकार इस समय देश में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है l
मोदी सरकार की इस पारी का मुख्य आकर्षण रहे पियूष गोयल का आखरी बॉल पर जो छक्का उन्होंने जड़ा l वो विपक्ष पर एक जोरदार प्रहार था l
मोदी सरकार के इस एक छक्के (टैक्स छूट) ने पूरे विपक्ष को हिला कर रख दिया, तो देश भर में एक बार फिर मोदी जी छा गएँ l
सोशल मीडिया पर बजट 2019 (#Budget2019) trend करने लगा l मोदी सरकार को बजट ने एक बार फिर संजीवनी दे दी l
अब यह तो रही मोदी सरकार के बजट की बातें l पर देश भर में सोशल मीडिया पर बजट को लेकर क्या-क्या चल रहा है l हम आज आपको बताते है l
सबसे पहेल सोशल मीडिया पर बजट को लेकर क्या ट्रेंड चल रहा है वो बताते है l
I was bracing for a populist,profligate budget driven by ‘election panic.’ I’m just grateful that the reliefs to the key middle class & farmer segments were delivered in a measured way without risking bankruptcy of the economy. This was a controlled, pump-priming exercise…
— anand mahindra (@anandmahindra) February 1, 2019
Why the Modi Government’s Interim Budget proved a damp squib: https://t.co/6wF1c83e9a
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 2, 2019
🤔 You may say anything…
But the fact of life remains as….
🙏🏽The Union Budget is a noble democratic process through which money is transferred from those who work to those who vote.,
😛🙏🤓Jai Ho
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 2, 2019
The Indian government announced its budget, and with a major election looming in the next few months, the spending plan was stuffed with financial inducements intended to woo votershttps://t.co/yjAMOyMCC9
— The New York Times (@nytimes) February 2, 2019
यह सब बातें सोशल मीडिया पर अनेक गणमान्य व्यक्ति इंडस्ट्रीज व कई संस्थाओं द्वारा कही जा रही है l
कोई इस बजट को मोदी सरकार का जुमला बता रहा है तो कोई इसे मोदी सरकार का चुनावी घोषणापत्र l
विपक्ष मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमला कर रहा है l
तो मोदी सरकार इस बजट को लेकर देश भर में देशवासियों को बताने में लगी है की
मोदी सरकार-बीजेपी सरकार देशवासियों के विकास के लिए काम कर रही है l
आम लोगों की बात की जाएँ तो हमने दिल्ली में कुछ लोगों से बात की और उन्हें बजट के बारें में पूछा –
कालकाजी में रहने वाले ‘सबीर सरकार’ से हमने बात की, उनका कहना था की …
बजट हर साल आता है और हमारी दिनचर्या में उसका कोई ख़ास फर्क नहीं पढ़ता l
पर इस बार जो टैक्स में 5 लाख की छूट देकर मोदी सरकार ने हम मध्यम वर्गीय लोगों के बारे में सोचा यह अच्छी बात है l मैं इससे खुश हूँ l
वही चांदनी चौक में रहने वाले एक व्यापारी से हमने बात की नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा की
हमारे लिए मोदी ने इस बजट में कुछ भी नहीं दिया l सिवाय प्रॉपर्टी को लेकर l कुल मिलाकर हमारे लिए यह बजट ठीक-ठाक है l
वही मुंबई से रजनी सुखविंदर सिंह ने कहा की महिलाओं के लिए तो मोदी ने इस बजट में बहुत कुछ दिया है l
हम इस बजट से काफी खुश है l टैक्स में छूट देकर मोदी सरकार ने हमारा दिल जीत लिया l
आप भी इस बजट को लेकर क्या राय रखते है हमें लिखें info@samaydhara.com
या हमारे फेसबुक(Facebook) पेज SAMAYDHARA या ट्विटर(ट्विटर) पेज SAMAYDHARA पर जाकर भी आप कमेंट्स कर सकते है l