आज खरीद लो Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro, 12 बजे से सेल

नई दिल्ली, 3 अप्रैल: Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7– शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) के साथ रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) को इसी साल 2019 में लांच कर दिया और आज ये दोनों स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट (Flipkart), व शाओमी की ऑफिशियल ई-कॉमर्स साइट Mi.com व मी होम स्टोर पर दिन में 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 7 Pro की स्क्रीन 6.3 इंच फुल एचडी है। इसमें क्वालकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। यह डिवाइस दो वैरिएंट के स्टोरेज में 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज, 6जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इन दोनों वैरिएंट का स्टोरेज 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।
Redmi Note 7 Pro में 48एमपी प्राइमरी रियर कैमरा है और साथ ही 5 एमपी का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा है। फोन की बैटरी 4,000एमएएच की है जोकि क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। यूजर्स फोन के रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है Redmi Note 7 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। यह डिवाइस नेब्यूला रेड, नेप्ट्यून ब्लू, और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) की स्क्रीन में 6.3 इंच का फुल एचडी है। इसमें स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टोकोर प्रोसेसर है और ये डिवाइस भी आपको दो वैरिएंट 3 जीबी/4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है। 32 जीबी स्टोरेज और 64 जीबी स्टोरेज के साथ ये स्मार्टफोन आया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है जोकि क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।
Xiaomi Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे दिए गए है। 12 एमपी का प्राइमरी सेंसर और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। Redmi Note 7 में 13एमपी का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। रेडमी नोट 7 के स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है और सेकेंडरी कैमरा 5एमपी का है।