
bajaj-group-former-chairman rahul-bajaj-died-at-age-of-83
पुणे/महाराष्ट्र (समयधारा) : देश के जाने माने उद्योगपति व बजाज ग्रुप (Bajaj Group) के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का देहांत हो गया l
उनका निधन 83 साल की उम्र में हुआ l राहुल बजाज ने पुणे में अंतिम सांस ली और वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।
10 जून 1938 को कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर जन्मे,
राहुल बजाज को 2001 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया था l
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
चलियें जानते है उनके जीवन के बारें में l
- 1958 में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकनोमिक ऑनर्स डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया ।
- उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया l
- 1968 में बजाज ऑटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाला और 1972 में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त हुए।
- बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंचाया l
- 1979 से 1980 तक भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अध्यक्ष रहेl
Omicron के बाद जल्द आएगा कोरोना का नया वैरिएंट,होगा ज्यादा संक्रामक:WHO
Omicron के बाद जल्द आएगा कोरोना का नया वैरिएंट,होगा ज्यादा संक्रामक:WHO
- 1986-89 तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष रहेl
- 1999-2000 के दौरान दूसरी बार CII के अध्यक्ष बने।
- 2006 से 2010 तक, उन्होंने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में भी काम किया।
- पांच साल के लिए फर्म के एमेरिटस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था।
- 2001 में बजाज ऑटो के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ा।
- bajaj-group-former-chairman rahul-bajaj-died-at-age-of-83
राहुल बजाज ने साल 1996 से बजाज ग्रुप की कमान संभाली थी, और उनकी अगुआई में बजाज स्कूटर बेचने वाली देश की लीडिंग कंपनी बन गई थी।
बजाज ग्रुप की तरफ से एक बयान में कहा गया, “अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि
स्वर्गीय रूपा बजाज के पति और राजीव/दीपा, संजीव/शेफाली और सुनैना/मनीष के पिता श्री राहुल बजाज का निधन हो गया है।
उनका निधन 12 फरवरी, 2022 की दोपहर को उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।”
राहुल बजाज को निमोनिया था और दिल की भी समस्या थी।
उन्हें एक महीने पहले रूबी हॉल क्लिनिक में भर्ती कराया गया था और शनिवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
(इनपुट एजेंसी से भी)