Budget2024 Live Updates – इनकम टैक्स सहित जानें क्या-क्या है निर्मला सीतारमण के पिटारे में

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेगी, इस बजट से लोगों को कई उम्मीद है.

Budget2024-Live-Updates In-Hindi

नईं दिल्ली (समयधारा) :  बस कुछ ही देर में मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर देगी l 

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेगी l इस बजट से लोगों को कई उम्मीद है, जैसे हमने पहले भी अपने लेख में इसकी जानकारी दी है l 

  • इनकम टैक्स  (Income Tax आम लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत) 
  • Super Rich लोगों को ज्यादा टैक्स लगाने की मांग हो सकती है l 
  • म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) को लेकर कोई बड़ा ऐलान संभव है l 
  • किसान सम्मान निधि की रकम 6000 रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए भी हो सकती है l 
  • इनकम टैकस छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की उम्मीद l 
  • कैपिटल गेन टैक्स के मौजूदा नियमों में बदलाव भी हो सकता है l 

Budget Session-बजट से पहले मोदी ने विपक्ष को दिया ज्ञान… कहा इस बात का जरुर रखना ध्यान

इससे पहले, 

 प्रधानमंत्री मोदी (#NarendraModi) के 3.0 कार्यकाल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (#NirmalaSitharaman) के पहले बजट से आम लोगों को कई उम्मीदें हैं।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था।

Budget2024-Live-Updates In-Hindi

सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है।

उन्होंने 10 बार यूनियन बजट (Union Budget) पेश किया था। उसके बाद पी चिदंबरम के नाम 9 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 8 बार यूनियन बजट पेश किया था।

Budget 2024-25 : जानें क्या हुआ सस्ता क्या महंगा..?

Budget 2024-25 : जानें क्या हुआ सस्ता क्या महंगा..?

लेकिन, लगातार सबसे ज्यादा 7 बार यूनियन बजट पेश करने का रिकॉर्ड 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हो जाएगा।

उन्होंने अपना पहला बजट 2019 में पेश किया था। यह वित्त वर्ष 219-20 का फुल बजट था।

उस साल 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था।

Budget2024-Live-Updates In-Hindi

सरकार इनकम टैक्स से लेकर हर क्षेत्र में क्या-क्या घोषणा कर सकती है वही लोगों को इस बजट से क्या है उम्मीदें वह इस बजट में साफ़ झलकेगा l 

इस बजट में महाराष्ट्र-हरियाणा-उत्तर प्रदेश-बिहार सहित राजधानी दिल्ली को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है वही आंध्रप्रदेश को लेकर भी चौकाने वाले फैसले आ सकते है l

Exclusive : चुनाव से पहले DA-LPG-AI-MSP-Digital Payment को लेकर सरकार देगी आज बड़ी राहत..! जाने सब कुछ

Exclusive : चुनाव से पहले DA-LPG-AI-MSP-Digital Payment को लेकर सरकार देगी आज बड़ी राहत..! जाने सब कुछ

गौरतलब है की  आने वाले दिनों में महाराष्ट्र-हरियाणा-उत्तर प्रदेश-बिहार सहित राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है,

वही आंध्रप्रदेश में बीजेपी ने सहयोगियों के साथ मिलकर नईं सरकार बनाईं है l जिसकी छाप इस बजट में साफ़ दिखेगी l 

Budget2024-Live-Updates In-Hindi

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button