breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबजट 2024बिजनेसबिजनेस न्यूजराज्यों की खबरें
Trending

Highlights Budget 2024 – जानें मोदी 3.0 के पहले बजट की सभी बातें विस्तार से

मोदी ने कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट-2024 के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई की पात्र है।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

नईं दिल्ली (समयधारा) :  बजट(Budget2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट(Budget2024) के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई की पात्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट (Budget2024) में MSMEs के लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है।

मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट (Budget2024) में अहम घोषणाएं की गई हैं।

ये बजट (Budget2024) हमारे स्टार्टअप्स के लिए, इनोवेशन इकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हर शहर, हर गांव, हर घर entrepreneur बनाना है। इसी मकसद से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है।

इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा।

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बजट (Budget2024) से छोटे व्यापारियों, MSME को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा।

बजट (Budget2024) में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बजट (Budget2024) से छोटे व्यापारियों, MSME को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा।

बजट (Budget2024) में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट (Budget2024) से शिक्षा और स्किल को नया स्कैल मिलेगी। ये मीडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट (Budget2024) है।

ये जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है।

इस बजट (Budget2024) से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

PM मोदी ने कहा कि ये बजट (Budget2024) समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है।

ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट (Budget2024) है। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

ये जो नियो मिडल क्लास बना है, ये बजट (Budget2024) उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट (Budget2024) है। ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट (Budget2024) है।

Budget 2024: क्या खोया-क्या पाया, जानें सब कुछ

राजस्व सचिव संजीव मल्होत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैपिटल गेंस टैक्स को सुसंगत किए जाने के बाद सरकार को चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम टैक्सेशन को आसाना बनाना चाहते थे, कैपिटल गेंस के लिए भी।

दूसरा, अगर कुछ भी हो, एवरेज टैक्सेशन वास्तविक में कमी आई है। जब हम कहते हैं कि ये 12.5 प्रतिशत है, क्योंकि हमने अलग-अलग वर्गों में से हर एक के लिए काम किया है…

लेकिन मुद्दा ये है कि हमने इसे औसत से नीचे 12.5 प्रतिशत तक ला दिया है, जो कि अगर आप कई को देखें तो सबसे कम साल है, जो बाजार में निवेश को प्रोत्साहित करता है l 

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget2024) भाषण के दौरान कहा, कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी।

इस बजट (Budget2024) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुरानी टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेमप्शन लिमिट नहीं बढ़ाई।

साथ ही टैक्स रेट में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे में पुरानी टैक्स रिजीम चुनने वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ने का भी फायदा नहीं मिलेगा।

बाजार को बजट (Budget2024) में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ने से बहुत निराशा हुई है।

Budget2024 Live-मोदी सरकार ने मोबाइल और चार्जर सस्ते, 2.10 करोड़ युवाओं को 15000 महीने.. जाने सब कुछ

ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स सिर्फ 15 फीसदी था, जिसे वित्त मंत्री ने बढ़ाकर अब 20 फीसदी करने का ऐलान कर दिया।

वहीं फ्यूचर्स एंड ऑप्शन पर STT बढ़ने की उम्मीद भी पहले से ही की जा रही थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक के साथ मिलकर बैंक योग्य प्रोजेक्ट के जरिए 100 बड़े शहरों में पानी की सप्लाई, जलमल शोधन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सेवाओं को बढ़ावा देगी।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

लोकसभा में बजट (Budget2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन प्रोजेक्ट में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल का भी विचार है।

इस बजट (Budget2024) में NDA सरकार ने अपने सहयोगी दलों का खास ध्यान रखा है। बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अमरावती के विकास के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद देगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए फाइनेंशियल हेल्प देगी।

Budget 2024 Live – 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस

2024-25 का आम बजट (Budget2024) पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे, जिसमें लोन अमाउंट का तीन प्रतिशत ब्याज सब्सीडी भी दी जाएगी।

कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री की ओर से घोषित उपायों में 1,000 ITI को ‘हब और स्पोक मॉडल’ में अपग्रेड करना,

कोर्स को इंडस्ट्री की स्किल जरूरत के हिसाब से बनाना और मॉडल स्किल लोन स्कीम में बदलाव करना शामिल है।

निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget2024) में पर्सनल इनकम टैक्स को लेकर बहुत बड़ ऐलान किया है।

उन्होंने अपने बजट (Budget2024) भाषण में नई टैक्स रीजीम चुनने वाले सैलरीड क्लास वालों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75000 रुपए करेन का ऐलान किया है।

बजट (Budget2024) 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते हो जाएंगे।

क्योंकि मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी कर दी है।

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने स्टील और कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई है।

Budget Session-बजट से पहले मोदी ने विपक्ष को दिया ज्ञान… कहा इस बात का जरुर रखना ध्यान

सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर भी बीसीडी घटाई है। इसके अलावा लेदर, फुटवियर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया गया है।

निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने डायरेक्ट टैक्स को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

इसका टैक्सपेयर्स ने स्वागत किया है। ई-कॉमर्स पर TDS घटाकर 1 फीसदी से 0.1 फीसदी किया गया।

बजट (Budget2024) पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की सीमा बढ़ाने का भी ऐलान किया है।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि  कैपिटल गेंस टैक्स से छूट की सीमा 1% से बढ़ाकर 1.25 फीसदी किया गया।

बजट (Budget2024) भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार बिहार के गया में विष्णु पद मदिंर और महाबोदी मंदिर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण करेगी।

देश में छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के विकास पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा,

भारत छोटे रिएक्टरों की स्थापना, भारत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के रिसर्च एंड डेवलपमेंट और परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी।\

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत नतीजों में सुधार के लिए इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।

शुरू हो गया भोले बाबा शिवजी का मास, जानें सोमवार की व्रत कथा महाशिवरात्रि सहित सावन के श्रेष्ठ दिनों के बारें में

लोन रिकवरी न्यायाधिकरणों को मजबूत किया जाएगा और वसूली में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाए जाएंगे।\

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार विदेश से डायरेक्ट फॉरेन इनवेस्टमें बढ़ाने के लिए मौजूदा नियमों को आसान बनाएगी।

इस मसले पर बनाई गई समिति काम कर रही है। सरकार इस मसले पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए समाधान निकालने पर काम कर रही है।

बजट (Budget2024) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार अगले वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को 4.5 फीसदी पर लाएगी। सरकार का फोकस हर साल इसमें कमी लाना होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget2024) पेश करते हुए कहा, \2024-25 में फिस्कल डेफिसिट GDP का 4.9% रहने का अनुमान है। लक्ष्य घाटे को 4.5% से नीचे पहुंचाना है।

बजट (Budget2024) में बिहार और असम में बाढ़ से राहत के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

बिहार और असम में बाढ़ से राहत के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11500 करोड़ के आवंटन का ऐलान किया है। 

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार बिहार, असम और सिक्किम को वित्तीय मदद उपलब्ध कराएगी।

बजट (Budget2024) भाषण में निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने बड़ा निवेश किया है,

जिसका फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा। इस साल 11.11 लाख रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए ऐलोकेशन किया गया है।

सावन शिवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, दुश्मन होंगे नतमस्तक, धन बरसेगा खटाखट-खटाखट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget2024) भाषण में कहा कि सरकार IBC के मामलों के जल्द निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्राइब्यूनल बनाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार उद्योगों में काम करने वाले लोगों के लिए रेंटल हाउसिंग स्कीम लाएगी।

इसके तहत उनके रहने के लिए डॉरमेट्रीज बनाए जाएंगी। बजट (Budget2024) में ये भी एक बड़ा ऐलान है।

बजट (Budget2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने 12 नए इंडस्ट्रियल पार्क खोलने के प्रस्ताव को मंजरी दे दी है। इससे इंडस्ट्री को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में इनटर्नशिप की सुविधा मिलेगी।

इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे। कंपनी ट्रेनिंग पर आने वाला खर्च का वहन सीएसआर फंड के जरिए करेगी।

FM ने बजट (Budget2024) पेश करते हुए ये भी बताया कि इस साल SIDBI नए ब्रांच खोलेगी, जिसके जरिए एमएसएमई को सीधे लोन दिया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने जैसा कि अपने बजट (Budget2024) भाषण की शुरुआत में कहा था कि उनकी सरकार का फोकस महिलाओं पर भी ज्यादा है।

इसी कड़ी में बजट (Budget2024) में महिलाओं से जुड़ी स्कीम पर 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित करने का फैसला किया गया है।

वित्त मंत्री ने बजट (Budget2024) 2024 पेश करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 100 नई शाखाएं खोली जाएंगी। 

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

इससे पहले, 

आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार व मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट (Budget2024) पेश किया l

  • रोजगार और इससे जुड़े इंसेंटिव EPFO में एनरॉलमेंट पर आधारित होंगे। पहली बार नौकरी करने वालों को एक महीने का सैलरी सपोर्ट। इस स्कीम से 2 करोड़ 10 लाख युवाओं को फायदा होगा। पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत 15,000 रुपए की मदद।
  • सरकार मल्टी लेटरल डेवलपमेंट एजेंसी के जरिए आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के लिए 15,000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी।

Budget 2024 Live – 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस

  • बजट (Budget2024) 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते हो जाएंगे। क्योंकि मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी कर दी है।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में इनटर्नशिप की सुविधा मिलेगी। इस दौरान हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे। कंपनी ट्रेनिंग पर आने वाला खर्च का वहन सीएसआर फंड के जरिए करेगी।
  • कौशल विकास के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई स्कीम शुरू की जाएगी। अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को कौशल विकास से जोड़ने का लक्ष्य।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

बजट (Budget2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस 4 अलग-अलग जातियों पर हैं- गरीब, महिला, युवा और किसान।

वित्त मंत्री ने कहा कि इंडिया के लिए 9 प्राथमिकता तय हैं। वह यह है 

  1. एग्री
  2. इनक्लूसिव डेवलपमेंट
  3. मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज
  4. अर्बन डेवलपमेंट
  5. एनर्जी
  6. इंफ्रा
  7. इनोवेशन
  8. R&D 
  9. अगली पीढ़ी के रिफॉर्म्स 

Budget 2024 Live – 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस

इससे पहले, 

FM  का कहना है, ‘भारत के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास दोहराया है और इसे ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है’

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, ‘जैसा कि अंतरिम बजट (Budget2024) में बताया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है l 

किसानों के लिए, हमने वादे को पूरा करते हुए सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की है।

लागत पर कम से कम 50% मार्जिन के लिए। Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।’

 

 

Budget Session-बजट से पहले मोदी ने विपक्ष को दिया ज्ञान… कहा इस बात का जरुर रखना ध्यान

इससे पहले,

 प्रधानमंत्री मोदी (#NarendraModi) के 3.0 कार्यकाल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (#NirmalaSitharaman) के पहले बजट (Budget2024) से आम लोगों को कई उम्मीदें हैं।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट (Budget2024) 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था।

सबसे ज्यादा बार बजट (Budget2024) पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है।

उन्होंने 10 बार यूनियन बजट (Budget2024) (Union Budget) पेश किया था। उसके बाद पी चिदंबरम के नाम 9 बार बजट (Budget2024) पेश करने का रिकॉर्ड है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 8 बार यूनियन बजट (Budget2024) पेश किया था।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

Budget 2024-25 : जानें क्या हुआ सस्ता क्या महंगा..?

Budget 2024-25 : जानें क्या हुआ सस्ता क्या महंगा..?

लेकिन, लगातार सबसे ज्यादा 7 बार यूनियन बजट (Budget2024) पेश करने का रिकॉर्ड 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हो जाएगा।

उन्होंने अपना पहला बजट (Budget2024) 2019 में पेश किया था। यह वित्त वर्ष 219-20 का फुल बजट (Budget2024) था।

उस साल 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट (Budget2024) पेश किया था।

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

सरकार इनकम टैक्स से लेकर हर क्षेत्र में क्या-क्या घोषणा कर सकती है वही लोगों को इस बजट (Budget2024) से क्या है उम्मीदें वह इस बजट (Budget2024) में साफ़ झलकेगा l 

इस बजट (Budget2024) में महाराष्ट्र-हरियाणा-उत्तर प्रदेश-बिहार सहित राजधानी दिल्ली को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है वही आंध्रप्रदेश को लेकर भी चौकाने वाले फैसले आ सकते है l

Exclusive : चुनाव से पहले DA-LPG-AI-MSP-Digital Payment को लेकर सरकार देगी आज बड़ी राहत..! जाने सब कुछ

Exclusive : चुनाव से पहले DA-LPG-AI-MSP-Digital Payment को लेकर सरकार देगी आज बड़ी राहत..! जाने सब कुछ

गौरतलब है की  आने वाले दिनों में महाराष्ट्र-हरियाणा-उत्तर प्रदेश-बिहार सहित राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है,

वही आंध्रप्रदेश में बीजेपी ने सहयोगियों के साथ मिलकर नईं सरकार बनाईं है l जिसकी छाप इस बजट (Budget2024) में साफ़ दिखेगी l 

Highlights Budget 2024 Everything About Modi Government 3.0 Budget 2024 In Detail  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button