Union-budget-2022-23-to-be-present-today-by-Nirmala-Sitharaman
नई दिल्ली:संसद का बजट सेशन(Budget session)सोमवार से शुरु हो गया है।आज 1 फरवरी 2022 यानि मंगलवार को अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी सरकार का चौथा आम बजट(Union-budget-2022-23-to-be-present-today-by-Nirmala-Sitharaman)संसद में पेश करेंगी।
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वित्त मंत्री आर्थिक वृद्धि के लिए निवेश और रोजगार की बढ़ोतरी के लिए व्यय बढ़ाने पर जोर(investment-and-employment-expense-may-increase)देंगी।
1 फरवरी 2022 से बदल रहे है ये नियम,जान लें क्या होगा आप पर असर
निर्मला सीतारमण राजकोषीय सूझबूछ और वृद्धि के समर्थन के बीच संतुलन बैठाने की कोशिश करेंगी।
अनुमान है कि 1 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष(Financial Year) के लिए आम बजट(Union budget)में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर होगा और इसके लिए बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाया जा सकता है।
सोमवार को संसद सत्र में सरकार द्वारा पेश किए गए आर्थिक सर्वे(economic survey) नेबजट के लिए मंच तैयार कर दिया है।
इस सर्वे में बताया गया है कि सरकार के पास वित्त वर्ष 2022-23 में 8-8.5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए राजकोषीय गुंजाइश है।
मार्च में खत्म होने जा रहे वित्त वर्ष में, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था(economic growth)में 9.2 फीसदी की दर से विस्तार होने का अनुमान है।
इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
आशा की जा रही है कि निर्मला सीतारमण वृद्धि को समर्थन देने के साथ-साथ वित्तीय रूप से सावधान रहते हुए वृद्धि के एजेंडा को बढ़ावा देंगी और इसके लिए अधिक पूंजीगत व्यय की राह (Union-budget-2022-23-to-be-present-today-by-Nirmala-Sitharaman)अपनाएंगी।
इससे निवेश चक्र और रोजगार में तेजी आएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री वित्तीय संरक्षणवादी रुख अपनाएंगी।
उम्मीद की जा रही है कि आयकर में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाई जा सकती है।