breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबजट 2025बिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Senior Citizen यानी बुजर्गों को बजट में क्या-क्या मिला,जानें सब कुछ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है, ITR भरने में भी छूट.

What Senior Citizens Get In The Budget

नयी दिल्ली (समयधारा) : बजट 2025 में सबके लिए सब कुछ था l ऐसा दावा बीजेपी और उसके समर्थक दल कर रहे है l

हाँ यह सच है की बीजेपी के तीसरे कार्यकाल के दूसरें बजट में आम आदमी किसानों को लेकर काफी घोषणाएं की l

जिसमे इनकम टैक्स में 12 लाख तक कोई टैक्स छूट एक बड़ी घोषणा थी l पर देश के वरिष्ठ नागरिकों को इस बजट से क्या मिला.?   

 तो आइये जानते है वरिष्ठ नागरिकों को Senior Citizen को बजट में क्या-क्या मिला ..? 

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
  • आईटीआर (ITR ) भरने में भी छूट l
  • एनएसएस खाते पर भी राहत

Income Tax-राहत या आफत, टैक्स छूट का इन करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फायदा

इतना ही नहीं मोदी सरकार ने देश के बुजुर्गों को न सिर्फ टैक्‍स छूट दी और बचत पर राहत दी है, बल्कि उनके लिए इनकम टैक्‍स के नियमों का पालन करना भी आसान बना दिया है l 

सरकार को पता है कि देश के ज्‍यादातर बुजुर्ग सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली निवेश योजना एफडी में ही पैसे लगाते हैं l 

What Senior Citizens Get In The Budget

इसे ध्‍यान में रखते हुए एफडी पर टैक्‍स छूट का दायरा बढ़ा दिया है. साथ ही इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने को लेकर भी बड़ी छूट प्रदान की है l 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2025 पेश करते हुए सीनियर सिटिजंस के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं l 

उन्होंने ऐलान किया कि सीनियर सिटिजंस को ब्‍याज से होने वाली कमाई पर टीडीएस छूट को दोगुना कर दिया जाएगा l 

इसके अलावा आईटीआर भरने, एनएसएस खाते और टैक्‍स कम्‍प्‍लायंस के बोझ को भी कम किया गया है l 

देश के ज्‍यादातर बुजुर्ग अपने पैसों को सेफ रखने के लिए एफडी में ही निवेश करते हैं l 

What Senior Citizens Get In The Budget  

अभी तक बुजुर्गों को एफडी से होने वाली ब्‍याज की कमाई पर 50 हजार रुपये तक का टीडीएस डिडक्‍शन दिया जाता है l 

इसका मतलब है कि एफडी पर मिलने वाला 50 हजार रुपये तक का ब्‍याज टैक्‍स के दायरे से बाहर रहता है,

लेकिन अब इस दायरे को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. इसका मतलब है कि एफडी पर 1 लाख तक का ब्‍याज टैक्‍स के दायरे से बाहर रहेगा l 

बुजुर्गों को इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने को लेकर भी छूट दी गई है l  अभी तक सालाना 5 लाख रुपये तक कमाने वाले बुजुर्गों को इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की झंझट से छूट दी गई थी l 

अब इस दायरे को दोगुना बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है,  इसका मतलब है कि सालाना 10 लाख रुपये तक कमाई करने वाले बुजुर्गों को आईटीआर भरने की जरूरत नहीं होगी l 

सरकार ने उन सीनियर और सुपर सीनियर सिटिजंस को भी राहत दी है जिनके पास नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSS) के पुराने खाते हैं.

जिन खातों में अब ब्याज नहीं मिल रहा है, उन खातों से 29 अगस्त 2024 के बाद की गई निकासी को भी टैक्स फ्री कर दिया है l 

इसके अलावा सरकार ने NPS वात्सल्य अकाउंट्स के लिए भी टैक्स लाभ की घोषणा की है l   

अब एनपीएस वात्‍सल्‍य खातों को भी वही  टैक्स बेनिफिट मिलेगा जो सामान्य NPS अकाउंट्स को मिलता है l 

यह ओवरऑल लिमिट्स के दायरे में रहेगा. बजट 2025-26 में सरकार के इन फैसलों से सीनियर सिटिज़न्स और करदाताओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है l 

What Senior Citizens Get In The Budget  

Show More

Dropadi Kanojiya

द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button