आज है इन 10 महत्वपूर्ण कामों की अंतिम तारीख, जल्द करें ख़त्म यह काम
Pan-Aadhaar लिंकिंग, ITR Filing, GST रिटर्न फाइलिंग, पुराने चेकबुक केवल 31 मार्च तक रहेंगे वैलिड, इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कींम, विवाद से विश्वास स्कीम स्पेशल, फेस्टिवल एडवांस स्कीम, PMAY क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम, डबल टैक्सेशन से छूट, LTC स्कीम
complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty
नई दिल्ली (समयधारा) : आज है इन 10 महत्वपूर्ण कामों की अंतिम तारीख, जल्द करें ख़त्म यह सारे काम l
31 मार्च 2021 से पहले कई फाइनेंसियल कामों की डेडलाइन ख़त्म होने वाली है l
पेनल्टी से बचने के लिए वक्त से पहले ख़त्म करें यह 10 बड़े काम l
आधार के साथ पैन कार्ड को लिंक करने की बात हो या फिर टैक्स बचाने की हो बात, कई चीजों के लिए यही अंतिम तारीख है।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने विभिन्न स्कीम और कई तरह के नियमों को पालन करने की समयसीमा को 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया थाl
इनकम टैक्स सिस्टम में कई बड़े बदलाव 1 अप्रैल, 2021 से लागू हो जाएंगे।
- जानियें 31 मार्च 2021 फाइनेंसियल कामों की डेडलाइन वाले 10 बड़े काम
- Pan-Aadhaar लिंकिंग
- ITR Filing
- GST रिटर्न फाइलिंग
- पुराने चेकबुक केवल 31 मार्च तक रहेंगे वैलिड
- इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कींम
- विवाद से विश्वास स्कीम
- स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम
- PMAY क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम
- डबल टैक्सेशन से छूट
- LTC स्कीम
(1) Pan-Aadhaar लिंकिंग (complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty)
PAN Card को Aadhaar Card से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2021 है। अगर आप इस डेट तक PAN Card को Aadhaar Card से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन नंबर डिएक्टिवेट हो जाएगा और पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद आप कोई भी बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। आप इस लिंक पर जा कर आधार-पैन को लिंक कर सकते हैl Pan-Aadhaar linking
(2) ITR Filing
अब तक यदि वित्त वर्ष 2019-20 का रिवाइज्ड या डिलेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नहीं भरा है, तो इसे भरने की समयसीमा 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो जाएगी। डिलेड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने पर आपको 10,000 रुपये तक का लेट फाइन देना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये तक है तो आपको 1,000 रुपये ही शुल्क देना होगा।
(3) GST रिटर्न फाइलिंग (complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty)
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वार्षिक GST Return दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च 2021 तक है। वित्त मंत्रालय ने टैक्सपेयर्स की परेशानी को देखते हुए GSTR-9 और GSTR-9C फाइल करने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया था।
(4) पुराने चेकबुक केवल 31 मार्च तक रहेंगे वैलिड
देना बैंक, विजया बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक केवल 31 मार्च तक मान्य हैं। 1 अप्रैल 2021 से इन बैंकों के चेकबुक इनवैलिड होने जा रहे हैं। ये वे बैंक हैं, जिनका अन्य बैंकों में विलय 1 अप्रैल 2019 और 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी हुआ है।
(5) इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कींम (complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty)
सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 13 मई, 2020 को इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (Emergency Credit Line Guarantee) की घोषणा की थी। इस स्कीम के तहत बिजनेस के लिए बिना गारंटी वाला लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का लाभ लेने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है।
(6) विवाद से विश्वास स्कीम
सरकार ने बिना अतिरिक्त चार्ज के विवाद से विश्वास स्कीम के तहत पेमेंट की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 कर दिया था। विवाद से विश्वास स्कीम के तहत डिक्लेरेशन फाइल करने के लिए अंतिम समयसीमा 31 मार्च है। इस स्कीाम का मकसद लंबित कर विवादों का समाधान करना है। स्कीम के तहत करदाताओं को केवल विवादित टैक्स राशि का भुगतान करना होगा और उन्हेंद ब्याज और जुर्माने पर पूरी छूट मिलेगी।
(7) स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty)
सरकारी कर्मचारी 31 मार्च, 2021 तक ब्याज मुक्त 10,000 रुपये तक का विशेष एडवांस प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने एलटीसी कैश वाउचर स्कीम के साथ अक्टूबर 2020 में इस स्कीम की घोषणा की थी। सरकारी कर्मचारी अगर यह एडवांस लेते हैं तो अधिकतम 10 किस्त में इसे लौटा सकते हैं।
(8) PMAY क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम
प्रधानमंत्री आवास (PMAY) के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का लाभ हासिल करना चाहते हैं तो ध्यान रखने वाली बात है कि MIG-I और MIG-II श्रेणियों के लिए सब्सिडी अप्लाई करने की समयसीमा 31 मार्च, 2021 को समाप्त हो रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट सब्सिडी का फायदा उठाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है। इसके तहत होम लोन पर क्रेडिट लिंक सब्सिडी मिलती है। 6 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक की आय वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
(9) डबल टैक्सेशन से छूट (complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty)
कोरोना के कारण अप्रवासी भारतीयों NRI और विदेशी नागरिकों को लंबे समय तक भारत में ही रुकना पड़ा। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए इन पर डबल टैक्सेशन की तलवार लटक रही है। ऐसे लोंगों को CBDT ने 31 मार्च 2021 तक सूचना देने के लिए कहा है। फॉर्म-एनआर जमा करने का अंतिम तिथि 31 मार्च ही है।
(10) LTC स्कीम
ट्रेवल लीव कंसेशन (LTC) कैश वाउचर स्कीइम के तहत टैक्स बेनिफिट लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 है। टैक्सपेयर को फायदा प्राप्त करने के लिए 31 मार्च तक अपने संस्थाचन को जरूरी बिल जमा करने होंगे। LTC कैश वाउचर स्कीम नए वित्त वर्ष में लागू हो जाएंगे। यह स्कीम उन कर्मचारियों के लिए लॉन्च की गई है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे यात्रा प्रतिबंध की वजह से LTC टैक्स बेनिफिट का फायदा नहीं उठाया था।
वही कुछ महत्वपूर्ण नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।(complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty)
- ITR नहीं फाइल करने पर दोगुना TDS
- प्री-फील्ड ITR फॉर्म
- EPF contribution बढ़ेगा
- सुपर सीनियर सिटीजंस को ITR फाइल करने से छूट
- ITR नहीं फाइल करने पर दोगुना TDS
केंद्र सरकार ने ITR फाइल करने को बढ़ावा देने के लिए TDS के नियमों को इन लोगों के लिए कड़ा कर दिया है जो ITR फाइल नहीं करते हैं। इसके लिए सरकार ने इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 206AB को जोड़ दिया है। इसके मुताबिक अब ITR फाइल नहीं करने पर 1 अप्रैल, 2021 से दोगुना TDS देना होगा। नए नियमों के मुताबिक, जिन लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन पर टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स (टीसीएस- TCS) भी ज्यादा लगेगा।
नए नियमों के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से पीनल TDS और TCL दरें 10-20 फीसदी होंगी जो कि आमतौर पर 5-10 फीसदी होती हैं। ITR दाखिल नहीं करने वालों के लिए TDS और TCS की दर, 5 फीसदी या तय दर, जो भी ज्यादा हो, उससे दोगुनी हो जाएगी। complete 10 big financial tasks before 31st march 2021 to avoid penalty
- प्री-फील्ड ITR फॉर्म
कर्मचारियों की सहूलियत के लिए और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रकिया को आसान बनाने के लिए इंडिविडुअल टैक्सपेयर्स को अब 1 अप्रैल 2021 से प्री-फील्ड ITR फॉर्म मुहैया कराया जाएगा। इससे ITR फाइल करना आसान हो जाएगा।
- EPF contribution बढ़ेगा
इनकम टैक्स के नए नियमों के मुताबिक, 1 अप्रैल 2021 से सालाना 2.5 लाख रुपये से अधिक के कर्मचारियों के पीएफ योगदान पर मिलने वाला इंटरेस्ट अब टैक्सेबल होगा। जिन कर्मचारियों की इनकम अधिक है उनको मिलने वाली टैक्स छूट को तर्कसंगत बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके ऐलान किया। हालाकि, 2 लाख रुपये प्रति माह से कम सैलरी वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
- सुपर सीनियर सिटीजंस को ITR फाइल करने से छूट
1 अप्रैल 2021 से 75 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को ITR फाइल करने का जरूरत नहीं पड़ेगी। यह छूट उन सीनियर सिटीजंस को दी गई है जो पेंशन या फिर फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज पर आश्रित हैं।
(इनपुट मनीकंट्रोल हिंदी से भी )