शेयर मार्केट ऊपर, अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी, डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटेगा Adani Enterprises
ADANI ENT के शेयर आज 20 फीसदी से ज्यादा लुढ़कें, ग्रुप के अन्य शेयरों का हाल भी बुरा, जाने करंट रेट
AdaniGroup shares continue to decline Dow Jones Sustainability Indices remove Adani Enterprises share market up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
निफ्टी के टॉप गेनर IndusInd Bank, Titan Company, SBI Life Insurance, SBI और Larsen and Toubro.
निफ्टी के टॉप लूजर Adani Enterprises, Adani Ports, NTPC, Divis Labs और Hindalco Industries.
अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) को 7 फरवरी से पहले डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से हटा दिया जाएगा।
एक दिन पहले ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों अडानी एंटरप्राइजेस,
अडानी पोर्ट्स और अम्बुजा सीमेंट्स को 3 फरवरी 2023 से एडीशनल सर्विलांस मीजर (ASM) फ्रेमवर्क के तहत डालने की जानकारी दी थी।
एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स ने एक नोट में कहा कि स्टॉक में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद शुरू हुए मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस को देखते हुए अडानी एंटरप्राइजेस को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।
हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेस सहित ग्रुप की अन्य कंपनियां खासी सुर्खियों में हैं।
इस रिपोर्ट में ग्रुप पर टैक्स हैवंस के अनुचित इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था और अडानी की सात लिस्टेड कंपनियों पर ऊंचे कर्ज और वैल्यूएशन पर चिंताएं जाहिर की गई थीं।
AdaniGroup shares continue to decline Dow Jones Sustainability Indices remove Adani Enterprises share market up
इससे पहले अडानी एंटरप्राइजेस के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बावजूद इसे वापस ले लिया गयाl
पहले जान लेते है अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों का हाल-चाल (10.05am)
Adani Enterprises का शेयर 347.50 यानी लगभग 22.22% की गिरावट के साथ 1217.50 पर ट्रेड कर रहा है l
Adani port का शेयर 24.50 यानी लगभग 5.30% की गिरावट के साथ 437.95 पर ट्रेड कर रहा है l
Breaking-अडानी ने FPO Cancel कर लोगों को चौंकाया..! जानियें क्यों किया ऐसा
Adani Green का शेयर 103.90 यानी लगभग 10.00% की गिरावट के साथ 935.90 पर ट्रेड कर रहा है l
Adani Transmission का शेयर 155.10 यानी लगभग 10.00% की गिरावट के साथ 1396.05 पर ट्रेड कर रहा हैl
Adani power का शेयर 10.10 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 191.95 पर ट्रेड कर रहा है l
Adani Wilmar का शेयर 21.05 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 399.95 पर ट्रेड कर रहा है l
Adani Total Gas का शेयर 85.35 यानी लगभग 5.00% की गिरावट के साथ 1622.35 पर ट्रेड कर रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 441.93 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 60,374.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।
AdaniGroup shares continue to decline Dow Jones Sustainability Indices remove Adani Enterprises share market up
वहीं निफ्टी 112.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,723.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रहा है। भाव 3% से ज्यादा गिरकर 82 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।
वहीं सोना 9 महीने के शिखर से फिसलकर 1929 डॉलर पर नजर आ रहा है।”
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रहा है। सेंसेक्स 282.38 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 60214.62 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 207.90 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17818.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल संकेत मिले-जुले नजर आ रहा है। SGX NIFTY करीब 60 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
एशिया MIX, इधर लगातार तीसरे दिन NASDAQ में तेजी आई है। कल 3 परसेंट से ज्यादा उछलकर बंद हुआ।
हंलाकि एप्पल और गूगल के कमजोर नतीजों के बाद DOW FUTURES में दबाव देखने को मिला।
3 फरवरी को आने वाले नतीजे (AdaniGroup shares continue to decline Dow Jones Sustainability Indices remove Adani Enterprises share market up )
ITC, State Bank of India, Divi’s Labs, Bank of Baroda, Tata Power, InterGlobe Aviation, One 97 Communications (Paytm), Marico, Mahindra & Mahindra Financial Services, Zydus Lifesciences, Manappuram Finance, Aarti Industries, Borosil, Clariant Chemicals, Elgi Equipments, Emami, Engineers India, India Cements, Intellect Design Arena, JK Tyre & Industries, Jubilant Pharmova, Kansai Nerolac Paints, Nava, Praj Industries, Quess Corp, Shipping Corporation of India, Sun TV Network और Tube Investments of India के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।
4 फरवरी को MCX India, Affle (India), Apex Frozen Foods, Atul Auto, Birla Corporation, Dalmia Bharat, Finolex Industries, India Pesticides, Relaxo Footwears, Rossari Biotech, Skipper ओर Voltamp Transformers के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
अडानी ग्रुप के शेयरों में वॉलेटिलिटी के चलते कल के कारोबार में IT,FMCG, और बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी हल्की तेजी रही। वहीं, मेटल, एनर्जी और PSE शेयरों में बिकवाली रही।
फार्मा और इंफ्रा शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स कल 224 अंक चढ़कर 59932 के स्तर पर बंद हुआथा।।
वहीं, निफ्टी 6 अंक गिरकर 17610 पर बंद पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 156 अंक चढ़कर 40669 पर बंद हुआ था।
वहीं, मिडकैप 46 अंक चढ़कर 30433 के स्तर पर बंद हुआ था।