breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 4700 अंक नीचे वही निफ्टी में 1500 अंक की भारी गिरावट

सेंसेक्स 4707 अंक निफ्टी 1508 अंक बैंकनिफ्टी 4065 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (12.10pm)

Big fall in stock market Sensex down by 4700 points and Nifty falling by 1500 points

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बजारों में जोरदार गिरावट का माहौल बना हुआ है l 

सेंसेक्स 4707 अंक निफ्टी 1508 अंक बैंकनिफ्टी 4065 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (12.10pm) l 

देश के शेयर बाजार में बीजेपी की सरकार न बनने के संकेतों के कारण जोरदार गिरावट जारी है l 

Share Market Live Update: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1700 अंक तक और निफ्टी 500 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन बाद में गिरावट और बढ़ी और सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क गया।

बड़ी खबर-अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे, बंगाल-राजस्थान-उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका (11.45am)

वहीं निफ्टी ने 1000 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया। एग्जिट पोल में NDA के जबरदस्त बहुमत के साथ वापसी करने की उम्मीदों से 3 जून को शेयर ब

दोपहर में निफ्टी पर 1100 पॉइंट्स की गिरावट दिख रही है। इस बड़ी गिरावट के बीच भी हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया,

सिप्ला, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान में हैं। सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत तक की तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर देख रहे हैं।

Share Market Live Update: अदाणी ग्रुप को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान\n\nशेयर बाजार में 4 जून को अदाणी ग्रुप के शेयर कारोबार के दौरान 18 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

Breaking-NDA मर-मर कर पहुँच रहा है बहुमत के पास, राम के राज्य ने किया बेडागर्क (10.25am)

इसके चलते ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैप में कुल मिलाकर 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

शेयर बाजार में निवेशकों की दौलत को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि सेंसेक्स में 4000 पॉइंट और निफ्टी में 1000 पॉइंट की गिरावट आ चुकी है।

एसबीआई का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 15 प्रतिशत टूट चुके हैं।

सेंसेक्स में गिरावट थम नहीं रही है। बैंक, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, आईटी, मेटल समेत कई सेक्टर्स के शेयरों में

Big fall in stock market Sensex down by 4700 points and Nifty falling by 1500 points.

आई गिरावट की वजह से सेंसेक्स 3,168.75 पॉइंट तक लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी 986 पॉइंट का गोता लगा चुका है।

लोकसभा चुनाव की मतगणना में मिले-जुले रुख के बीच 4 जून को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी शुरुआती कारोबार में रुपये का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ। रुपया, 3 जून को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर बंद हुआ था।

Election Breaking – PM मोदी काशी से पीछे, अरुण गोविल पीछे (9.15am)

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा।

अमेरिकी बाजार सोमवार, 3 जून को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को नेट बायर रहे और शुद्ध रूप से 6,850.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

4 जून को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट दिखी। कारोबार शुरू होने पर यह 183 अंकों की गिरावट के साथ खुला।

Amul के बाद Mother Dairy ने भी बढ़ाएं दूध के दाम

तुरंत ही सेंसेक्स 1700 पॉइंट लुढ़का और 74,753 के लो पर आ गया। निफ्टी भी 84 अंकों से ज्यादा ​की गिरावट के साथ खुला और 539 पॉइंट से ज्यादा टूटकर 22,724.80 तक लुढ़क गया

लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन पहले GIFT Nifty नए हाई पर पहुंच गया। लेकिन फिर इसमें तेज गिरावट आई और यह लुढ़कता हुआ 24000 के मार्क के नीचे आ गया।

Big fall in stock market Sensex down by 4700 points and Nifty falling by 1500 points.

लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन ब्रेंट क्रूड की कीमत में गिरावट की खबर है। यह गिरकर 4 महीने के निचले स्तर 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।

अन्य फैक्टर्स के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतें भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती हैं।

Stock Market-शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का माहौल रहा

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button