शेयर बाजार भारी-भरकम गिरावट के साथ बंद,सेंसेक्स 1942 निफ्टी 538 अंक नीचे बंद
बैंक निफ्टी में 1339 की बड़ी गिरावट, निफ्टी सेंसेक्स बैंक निफ्टी में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, कोरोना वायरस और क्रूड ने बाजार में हडकंप मचाया
biggest one day fall in share market sensex 1942 nifty 538 banknifty 1339 point close down
मुंबई, (समयधारा) : बाजार भारी-भरकम गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1942 निफ्टी 538 अंक नीचे बंद l
बैंक निफ्टी में 1339 की बड़ी गिरावट, निफ्टी सेंसेक्स बैंक निफ्टी में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l
आज के बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट ONGC, VEDANTA, RELIANCE, ZEE ENT., INDUSIND BANK, आदि शेयरों में दिखी l
कोरोना वायरस और क्रूड ने बाजार में हडकंप मचाया l कोरोना वायरस ने बाजार में दहशत फैला रखी है l
बाजार में आज अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स-निफ्टी में 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 15 महीने के निचले स्तर पर दिखा।
वहीं, सेंसेक्स 13 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी भी 15 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
छोटे-मझोले शेयरों की तगड़ी पिटाई हुई। मिडकैप इंडेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में सभी और BLOOD BATH, सेंसेक्स 2340 निफ्टी 651 अंक नीचे, 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट l (1.15pm)
बाजार में हाहाकार, निवेशकों के करोड़ो अरबों डूबे, रिलायंस करीब-करीब 10 फीसदी नीचे l (1.14PM)
देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर कोरोना कोहराम मचा है l निवेशकों के बीच भय का माहौल व्याप्त है l
कोरोना वायरस से शेयर मार्केट फिर लुढ़क गया, सेंसेक्स 1510 अंक निफ्टी 424 अंक बैंक निफ्टी 1110अंक नीचे (9.50am) l
biggest one day fall in share market sensex 1942 nifty 538 banknifty 1339 point close down
एक तरह से बाजार में आज फिर हाहाकार मचा है l बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट रही l
वही एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट का माहौल है l SGX NIFTY में भी गिरावट का रुख है l
एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ देश का पांचवा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक YES BANK का डूबना मार्केट को ले डूबा l
आज सुबह 9.30am पर , बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -1244.24 अंक
यानी -3.31% फीसदी की कमजोरी के साथ 36332.38 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -353.35 अंक
यानी -3.22% फीसदी की कमजोरी के साथ 10636.10 के नीचे कारोबार कर रहा है।
biggest one day fall in share market sensex 1942 nifty 538 banknifty 1339 point close down
PSU Bank और metal index करीब-करीब 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे है, वही , Infra, IT और Energy सेक्टर में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है l
बात करें BSE के Midcap और Smallcap इंडेक्स की तो वो भी 2 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैl
बाजार में कमजोरी बढ़ती दिख रही है। सेंसेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 6 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। उधर GOVT 10-YEAR BOND YIELD 6.10 फीसदी पर खुला है।
शेयर बाजार में BLOOD BATH, सेंसेक्स 2340 निफ्टी 651 अंक नीचे (1.15pm),5 साल की सबसे बड़ी गिरावट
बॉन्ड यील्ड 22 अप्रैल 2009 के निचले स्तर पर दिख रहा है। 10-YEAR बॉन्ड यील्ड करीब 11 साल के नीचले स्तर पर है।
इस बीच भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है। केरल में 5 ताजा मामले सामने आए हैं।
दुनियाभर में मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। इटली में 1.5 करोड़ लोगों पर ट्रैवल बैन लगा है।
दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 106,893 हो गई है।
दुनिया भर में अब तक 3,639 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में स्कूल, जिम, म्यूजियम, नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं।
इटली में मरने वालों की संख्या 230 हो गई है।
उधर ओपेक देशों और रूस के बीच PRICE WAR छिड़ने से क्रूड कीमतों में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है।
ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है। GOLDMAN SACHS ने ब्रेंट का लक्ष्य घटाकर 20 डॉलर किया है।
कोरोना के चलते प्रोक्डशन कट डील पर सहमति नहीं बनने से कीमतें गिरी हैं।
biggest one day fall in share market sensex 1942 nifty 538 banknifty 1339 point close down
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)