शेयर बाजार में BLOOD BATH, सेंसेक्स 2340 निफ्टी 651 अंक नीचे (1.15pm),5 साल की सबसे बड़ी गिरावट
बाजार में हाहाकार, निवेशकों के करोड़ो अरबों डूबे, रिलायंस करीब-करीब 10 फीसदी नीचे
blood-bath-in-share-bajar-sensex-2340-nifty-651-bank-nifty-1770-point-down-big-fall-in-crude-price-corona-virus-effect
मुंबई, (समयधारा) : शेयर बाजार में सभी और BLOOD BATH, सेंसेक्स 2340 निफ्टी 651 अंक नीचे, 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट l
बाजार में हाहाकार, निवेशकों के करोड़ो अरबों डूबे, रिलायंस करीब-करीब 10 फीसदी नीचे l (1.14PM)
देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर कोरोना कोहराम मचा है l निवेशकों के बीच भय का माहौल व्याप्त है l
कोरोना वायरस से शेयर मार्केट फिर लुढ़क गया, सेंसेक्स 1510 अंक निफ्टी 424 अंक बैंक निफ्टी 1110अंक नीचे (9.50am) l
एक तरह से बाजार में आज फिर हाहाकार मचा है l बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट रही l
वही एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त गिरावट का माहौल है l SGX NIFTY में भी गिरावट का रुख है l
एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ देश का पांचवा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक YES BANK का डूबना मार्केट को ले डूबा l
आज सुबह 9.30am पर , बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -1244.24 अंक
यानी -3.31% फीसदी की कमजोरी के साथ 36332.38 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -353.35 अंक
यानी -3.22% फीसदी की कमजोरी के साथ 10636.10 के नीचे कारोबार कर रहा है।
PSU Bank और metal index करीब-करीब 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे है, वही , Infra, IT और Energy सेक्टर में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है l
blood-bath-in-share-bajar-sensex-2340-nifty-651-bank-nifty-1770-point-down-big-fall-in-crude-price-corona-virus-effect
बात करें BSE के Midcap और Smallcap इंडेक्स की तो वो भी 2 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैl
बाजार में कमजोरी बढ़ती दिख रही है। सेंसेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 6 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। उधर GOVT 10-YEAR BOND YIELD 6.10 फीसदी पर खुला है।
बॉन्ड यील्ड 22 अप्रैल 2009 के निचले स्तर पर दिख रहा है। 10-YEAR बॉन्ड यील्ड करीब 11 साल के नीचले स्तर पर है।
इस बीच भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है। केरल में 5 ताजा मामले सामने आए हैं।
blood-bath-in-share-bajar-sensex-2340-nifty-651-bank-nifty-1770-point-down-big-fall-in-crude-price-corona-virus-effect
दुनियाभर में मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। इटली में 1.5 करोड़ लोगों पर ट्रैवल बैन लगा है।
दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 106,893 हो गई है।
दुनिया भर में अब तक 3,639 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में स्कूल, जिम, म्यूजियम, नाइटक्लब बंद कर दिए गए हैं।
इटली में मरने वालों की संख्या 230 हो गई है।
उधर ओपेक देशों और रूस के बीच PRICE WAR छिड़ने से क्रूड कीमतों में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है।
ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है। GOLDMAN SACHS ने ब्रेंट का लक्ष्य घटाकर 20 डॉलर किया है।
कोरोना के चलते प्रोक्डशन कट डील पर सहमति नहीं बनने से कीमतें गिरी हैं।
blood-bath-in-share-bajar-sensex-2340-nifty-651-bank-nifty-1770-point-down-big-fall-in-crude-price-corona-virus-effect
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)