breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

सोमवार शेयर बाजार में फिर बहार, सोने के दाम बढ़े, रुपया सपाट

Daily Stock Market Live 16th September-सेंसेक्स 192 अंक निफ्टी 58 अंक बैंकनिफ्टी 211 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Daily-StockMarket-Live 16th-Sep Share-Bazar-Uper  

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 192 अंक निफ्टी 58 अंक बैंकनिफ्टी 211 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

डॉलर के  मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई है। रुपया बिना किसी बदलाव के 83.89 के स्तर पर खुला है।

सोने के कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है।COMEX GOLD 2600 डॉलर के पार निकला है।

फेड से रेट कट की संभावना और डॉलर की कमजोरी से कीमतों में उछाल आया है। गोल्ड फाइनेंस कंपनियों पर आज खास फोकस रहेगा l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

देश के शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी का माहौल है l पिछले हफ्ते बाजार रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर कारोबार कर रहा था l

और इस हफ्ते भी बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है l सेंसेक्स 120 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 83,019.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,391.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में पिछले हफ्ते साप्ताहिक आधार पर बढ़त रही है। मेक्सिको में चक्रवाती तूफान की वजह से उत्पादन बंद करना पड़ा था, लेकिन उत्पादन एक बार फिर शुरू हो चुका है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल करीब आधा फीसदी फिसला, जिसके बाद अब यह 71.61 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।सेंसेक्स 65.14 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 82,954.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,366.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Daily-StockMarket-Live 16th-Sep Share-Bazar-Uper  

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग सभी एशियाई मुद्राएं बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। इंडोनेशियाई रुपिया 0.240 फीसदी, दक्षिण कोरियाई वोन 0.214 फीसदी, जापानी येन 0.221 फीसदी, फिलीपींस का पेसो 0.191 फीसदी, थाई बहत 0.151 फीसदी,ताइवानी डॉलर 0.241 फीसदी, चीन का रेनमिनबी 0.289 फीसदी, मलेशियाई रिंगित 0.786 फीसदी और सिंगापुर डॉलर 0.008 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( सितम्बर 2024)

13 सितंबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25,350 के नीचे बंद हुआ हुआ। सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 82,890.94 पर और निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,356.50 पर बंद हुआ है। लगभग 2363 शेयरों में तेजी आई, 1431 शेयरों में गिरावट आई और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Daily-StockMarket-Live 16th-Sep Share-Bazar-Uper  

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सोने के दाम 80,000 छूने को तैयार.! चांदी भी होगी 1 लाख के पार.! सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई श्री कृष्ण जन्मोत्सव l Shree Siddhi Vinayak Mandir Shri Krishna Janmotsav सस्ते में कैसे खरीदें iPhone 16 जानें प्री-ऑर्डर डेट शेयर बाजार All Time High पर, BAJAJ HSG FIN की लिस्टिंग जोरदार माँ दुर्गा के 9 अवतार-करो पूजा पाओ मनचाहा वरदान बॉलीवुड-2024 की सुपर-डुपर फ्लॉप फ़िल्में बालों का झड़ना-पतला होना इन फ़ूड को खाना समस्याओं को भूल जाना पर्युषण महापर्व जाने जैन धर्म के इस महापर्व के बारें में दिवाली से पहले शुरू करें यह Business बने लखपति करोडपति झड़ रहे है बहुत बाल? ये घरेलू नुस्खे रहेंगे कारगर जानें ICC के नए चेयरमैन जय शाह सहित 4 भारतीय जो बने क्रिकेट के सरताज जरुर पढ़ें  टीचर्स डे के यह अनमोल सुविचार  गणेश चतुर्थी पर भूल से भी न करना ये काम,वर्ना हो जाएगा अनर्थ..! गणपति विसर्जन 3rd-5th-7th व अंतिम दिन शुभ मुहूर्त करवा चौथ पर जानें अपने शहर में चाँद निकलने का समय करवा चौथ 2024 की तारीख पूजा मुहूर्त चांद निकलने का समय कब है गणेश चतुर्थी , जानें गणपति स्थापना पूजन शुभ मुहूर्त इस साल इन सेलिब्रिटीज का है पहला करवाचौथ… Thoughts Motivational Quotes Status Shorts Reels Teacher’s Day पर टीचर्स को भेजें ये SMS Quotes Shayari