
india share market up on union budget 2023 day
मुंबई (समयधारा) : आम बजट 2023 (union Budget 2023) से पहले भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख हैl
सेंसेक्स 368 अंक निफ्टी 102 अंक बैंक निफ्टी 387 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार
अडानी कंपनी के 20,000 करोड़ रुपये का FPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। NIIs के दम पर सब्सक्रिप्शन पूरी तरह भरा है ।
हालांकि रिटेल निवेशकों की ओर से डिमांड कम ही रही है।
बजट के दिन यानी 1 फरवरी को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के स्तर पर खुला है।
Union Budget 23-24:निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023,चुनावी राहत के आसार
सेंसेक्स 457.32 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60007.22 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी 130.60 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17792.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बजट के दिन ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत दे रहा है। SGX NIFTY में करीब 120 अंकों की मजबूती दिखा रहा है।
Economic Survey 2023 जानियें सब कुछ (india share market up on union budget 2023 day )
एशिया का भी जोश हाई पर है। कल अच्छी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे। DOW ने 370 प्वाइंट की छलांग लगाई थी।
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त दिखी है। सेंसेक्स 510.45 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 60,060.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Live-जानियें राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रमुख बातें
निफ्टी 216.95 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17811.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Union Budget 23-24:निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023,चुनावी राहत के आसार