india stock market boom sensex nifty banknifty up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 257 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 225 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.25am)
वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते शेयर बाजार की चाल में तेजी आई है l एशियाई बाजारों में रौनक ने स्टॉक मार्केट में जान डाली है l
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 295.75 अंक यानी 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 51,410.97 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15,337.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री- ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। india stock market boom sensex nifty banknifty up
सेसेंक्स 194.95 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 51310.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 39.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 15377.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
सरकारी बैंकों को बड़ी राहत मिली है। moneycontrol की exclusive खबर के मुताबिक विजय माल्या की जब्त प्रॉपर्टीज बैंकों को ट्रांसफर होगी ।
बैंक 9000 की वसूली के लिए प्रॉपर्टी नीलाम कर सकेंगे।
ALL TIME HIGH पर SGX NIFTY कारोबार कर रहा है। एशिया में शानदार तेजी देखने को मलिल रही है।
बेहतर GDP ग्रोथ और जॉबलेस क्लेम में कमी से US मार्केट का जोश हाई पर है। DOW FUTURES 150 अंक उछला है।