india stock market news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : कल शेयर बाजार ने 6 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए ऊपर का रुख किया था l
पर आज बाजार में जोरदार तेजी की उम्मीद है l
वैश्विक बाजारों के अच्छे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में आज रौनक नजर आ सकती है l
पहले जानते है कैसी रही थी कल बाजार की चाल l
“कल सोमवार यानी 20 जून 2022 के कारोबार में बाजार पॉजिटिव जोन में आता दिखा था।
https://samaydhara.com/lifestyle/tuesday-thoughts-in-hindi-suvichar-suprbhat-motivational-quote-in-hindi/amp/
BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था।
एफएमसीजी, आईटी और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सहारा मिला था।
यूरोपीयन बाजारों में आई रैली के बाद दलाल स्ट्रीट भी जोश में आता नजर आया था।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार के ओवरशोल्ड जोन में पहुंचने को बाद कल बाजार में एक राहत की रैली आती दिखी।
पिछले 6 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स निफ्टी लगभग 7 फीसदी टूट चुके थे। india stock market news updates in hindi
https://samaydhara.com/entertainment-hindi/bollywood-hollywood/don-3-shahrukh-khan-fans-excited-as-farhan-akhtar-starting-work-on-don-3-script/amp/
कल के कारोबार में Sensex 237 अंकों की बढ़त के साथ 51598 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, Nifty50 इंडेक्स 57 अंकों की बढ़त के साथ 15,350 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था।
कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट का मूड ठीक नहीं था। निफ्टी मिडकैप कल 2.3 फीसदी और स्मॉल कैप 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
कल मार्केट ब्रेड्थ भी निगेटिव थी। एनएसई पर हर बढ़ने वाले 1 शेयर पर करीब गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे।”
https://samaydhara.com/auto-hindi/latest-auto-news-in-hindi/royal-enfield-hunter-350-to-be-launched-august-in-india-know-features/amp/