breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार जोश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

सेंसेक्स 742 अंक निफ्टी 232 अंक बैंक निफ्टी 310 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

Live-Stock-Market-Today-NOV-15 ShareMarket-Close-Up

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हुआ l

सेंसेक्स 742 अंक निफ्टी 232 अंक बैंक निफ्टी 310 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

“मजबूत ग्लोबल संकेतों से बाजार में तेजी देखने को मिली। जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।

ICC WC 1st Semifinal INDvsNZ-टीम इंडिया ने लगाईं रिकार्डों की बारिश, विराट-श्रेयश का शतक

वहीं रियल्टी, IT शेयरों में शानदार तेजी रही। मेटल, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।

Eicher Motors, Tech Mahindra, Hindalco Industries, Tata Motors और Infosys निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

वहीं Bajaj Finance, Power Grid Corporation, IndusInd Bank, Bajaj Finserv और Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। कैपिटल गुड्स, ऑटो, मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस और रियल्टी इंडेक्स 1-3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 742.06 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 65,675.93 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 231.90 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 19675.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Live-Stock-Market-Today-NOV-15 ShareMarket-Close-Up

सेंसेक्स  निफ्टी  बैंकनिफ्टी ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

करोड़ों लोगों का ‘सहारा’-‘सुब्रत रॉय’ का 75 वर्ष की उम्र में निधन

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 523.57 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 65,476.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 151.60 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 19606 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मीडिल ईस्ट में तनाव के बीच कच्चे तेल में सपाट कारोबार देखने को मिला।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 82.50 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक बयान के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं।

बड़ी ख़बर- जम्मू कश्मीर के डोडा में बस खाई में गिरी 36 लोगों की मौत

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 355.95 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,290.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 151.60 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 19606 के स्तर पर कारोबार कर रहा था”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 239.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ 33,341.56 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

Live-Stock-Market-Today-NOV-15 ShareMarket-Close-Up

ताइवान का बाजार 1.18 फीसदी चढ़कर 17,115.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 17,869.39 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3,072.07 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

13 नवंबर को सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स 325.58 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 64,933.87 पर और निफ्टी 82.00 अंक या 0.42 फीसदी टूटकर 19,443.50 पर बंद हुआ है।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स मंदी वाले बाजार में भी शानदार प्रदर्शन करता दिखा है।

(इनपुट मनीकंट्रोल से )

Live-Stock-Market-Today-NOV-15 ShareMarket-Close-Up

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button