Live Stock Market-शेयर बाजार में तेजी का रुख
करोड़ों डॉलर्स दान में देने वाले दिग्गज निवेशक व और वॉरेन बफेट के पार्टनर चार्ली मंगर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया
Live Stock-Market Today-November-29 ShareMarket-Updates
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 315 अंक निफ्टी 101 अंक बैंकनिफ्टी 171 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत आज यानी 29 नवंबर को बढ़त के साथ हुई।
सेंसेक्स 255.06 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 66,434.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 80.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19970 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Live INDvsAUS-मैक्सवेल की मैक्स पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया
Live INDvsAUS-मैक्सवेल की मैक्स पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया
OPEC देशों की ओर से उत्पादन में कटौती की आशंका के बीच कच्चे तेल के दाम में कल तेजी देखने को मिली।
WTI क्रूड ऑयल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। वहीं 2% से ज्यादा तेजी के साथ ही ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 81 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है।
दिग्गज निवेशक और वॉरेन बफेट के पार्टनर चार्ली मंगर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है।
उनके निधन के बाद बफेट ने कहा कि चार्ली के बगैर वे खड़ा नहीं हो सकते थे।
दुनिया के कई दिग्गजों ने चार्ली मंगर के निधन पर दुख जताया है।
चार्ली मंगर के सफर पर नजर डालें तो वे वारेन बफेट के बिजनेस पार्टनर और दाहिने हाथ थे। वे बर्कशायर हैथवे के वाइस चेयरमैन थे।
चार्ली सदी के सबसे बड़े वैल्यू इन्वेस्टर्स में से एक हैं। उन्होंने फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए वकील का पेशा छोड़ा था।
उन्होंने The Wit and Wisdom of Charles T Munger नाम से किताब भी लिखी है। उन्होंने करोड़ों डॉलर्स दान में दिए हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत फ्लैट रही है।
सेंसेक्स 146.84 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 66,334.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 92.95 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 19989.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Live Stock-Market Today-November-29 ShareMarket-Updates
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत मिल रहे है। एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा ,
लेकिन GIFT NIFTY में 90 अंकों की तेजी देखने को मिला। फेड अधिकारियों के बयान से अमेरिकी बाजार कल चौथाई परसेंट तक चढ़कर बंद हुए थे।
फेड सदस्यों के मुताबिक मौजूदा पॉलिसी से ही महंगाई काबू में आ सकती है।