breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 430 अंक निफ्टी 135 अंक निफ्टीबैंक 212 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.08am) 

monday-stock-market-updates sharemarket-niche gold-up

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 430 अंक निफ्टी 135 अंक निफ्टीबैंक 212 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.08am) 

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 95.15 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 58,549.67 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 1.95 अंक यानी 0.01 फीसदी गिरकर 17,514.35के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर Tata Steel, ONGC, Power Grid Corp, JSW Steel and Titan Company है। 

Happy Valentine’s Week-भेजियें हिंदी शायरी-Photo-Wallpaper-Status

Happy Valentine’s Week-भेजियें हिंदी शायरी-Photo-Wallpaper-Status

निफ्टी के टॉप लूज़र Kotak Mahindra Bank, Infosys, HDFC Bank, SBI Life Insurance और L&T हैl 

पेट्रोल डीजल की कीमतें (07-02-2022)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 69वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। monday-stock-market-updates sharemarket-niche gold-up

Lata Mangeshkar death Special:प्यार तो हुआ…फिर क्यों नहीं की लता मंगेशकर ने आजीवन शादी?जानें

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

Breaking News – ‘भारत रत्न’ से सम्‍मानिता लता मंगेशकर का 93 उम्र में निधन

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

मिले जुले ग्लोबस संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 177.19 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 58822.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 49 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 17467.30 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन,पीएम मोदी,सीएम ठाकरे,शाहरुख़,तेंडुलकर सहित कई लोग अंतिम संस्कार में शामिल

वैश्विक बाजारों का हाल चाल : 

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है।

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शाम 6:30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में, PM मोदी सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि

SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे।

आज DOW FUTURES 40 अंक नीचे कारोबार कर रहा है l 

कैसी रही थी बीते हफ्ते बाजार की चाल :

बजट वाले हफ्ते में बाजार लागातार 2 हफ्ते की गिरावट के दौर से उबरता नजर आया।

4 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

Happy Rose Day 2022 : वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 7 फरवरी 2022 रोज डे

हालांकि मिले जुले मैक्रो आंकड़ों, इंडिया इंक के मजबूत प्रदर्शन, एफआईआई की लगातार बिकवाली,

कमजोर पीएमआई आंकड़े, बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों मे की गई बढ़ोतरी

और ECB की तरफ से मौद्रिक नीतियों में कड़ाई के संकेत, कुछ ऐसी वजहें रही जो बाजार में उतार-चढ़ाव लाती दिखी।

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.52 फीसदी की बढ़त के साथ 58,644.82 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 50 414.35 अंक यानी 2.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.3 के स्तर पर बंद हुआ l 

Monday Thoughts – घमंड से आदमी फूल सकता है, फल नहीं सकता

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button