breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Pre-Market Open-आज सब तरफ मचेगा हाहाकार, कत्लेआम लहूलुहान होगा शेयर-बाजार

अमेरिका में फेड की कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार तो लुढ़के पर इसका असर इंटरनेशनल मार्केट पर साफ़ नजर आया,

19th-December Stock-Market Crash Nasdaq DowFuture GiftNifty Nifty Gape-Down Opening  

अमेरिका/भारत/मुंबई (समयधारा) :  Pre-Market Open-आज सब तरफ मचेगा हाहाकार, लहूलुहान होगा शेयर बाजार l 

अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में  कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार तो लुढ़के पर इसका असर इंटरनेशनल मार्केट पर साफ़ नजर आया l 

गिफ्ट निफ्टी यानी सिंगापूर निफ्टी में लगभग 400 अंकी की बड़ी गिरावट देखने को मिली l

Thursday Thoughts-कुछ तकलीफे हमारा इम्तिहान लेने नहीं बल्कि…

जिसका सीधा मतलब है की कल भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख रहेगा l  

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed Rate Cut )

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती का ऐलान किया है।

दिसंबर में ब्याज दरों में उम्मीद के मुताबिक 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है।

19th-December Stock-Market Crash Nasdaq DowFuture GiftNifty Nifty Gape-Down Opening  

फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह निर्णय लिया। इस कटौती के बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% के टारगेट रेंज पर आ गई है।

रूस ने बनाई कैंसर वैक्सीन, वर्ष 2025 से इन्हें मिलेगी फ्री

इसके पहले सितंबर 2024 में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी। यह पिछले चार सालों में हुई पहली कटौती थी।

इसके अलावा, नवंबर में भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी।

फेडरल रिजर्व के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। समाचार लिखे जाने के समय Dow Jones future करीब 2.5 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है।

इसके अलावा, S&P 500 में 3.3 फीसदी और Nasdaq में 3.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

भारत के शेयर बाजार में तीन सत्रों से गिरावट जारी है और सोमवार से निफ्टी में करीब 600 अंकों की गिरावट आई है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति घोषणा से पहले तेज उछाल के बाद सतर्क निवेशकों ने मुनाफावसूली की।

अंबेडकर पर अमित शाह का बयान,मचा सियासी घमासान,शाह ने दी सफाई,कांग्रेस ने कहा-करो बर्खास्त

19th-December Stock-Market Crash Nasdaq DowFuture GiftNifty Nifty Gape-Down Opening  

नवंबर के आखिर के निचले स्तर से 6.1 फीसदी की तेज उछाल दर्ज करने के बाद शुक्रवार की क्लोजिंग से अब एनएसई निफ्टी में 2.5 फीसदी की गिरावट आई है।

द स्ट्रीट्स के फंड मैनेजर और ट्रेडिंग रणनीतिकार कुणाल रंभिया ने कहा कि एनएसई इंडेक्स में 21 नवंबर के निचले स्तर से 6-7 फीसदी की तेज रिकवरी के बाद मुनाफावसूली के कारण बाजार में हालिया गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के करेक्शन जो रैली के लगभग 40 फीसदी के बराबर हैं, यूएस फेड के फैसले जैसी बड़ी घोषणाओं से पहले आम बात है।

तेज उछाल के बाद निवेशक सतर्क हो गए हैं। वे किनारे पर ही इंतजार करना पसंद कर रहे हैं।

ब्याज दरों में कटौती से मॉर्गेज, ऑटो लोन, और क्रेडिट कार्ड जैसे कर्जों पर ब्याज कम होगा, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।

PF Withdrawal Rules 2024:अकाउंट से कितना रुपया निकाल लेने पर मिलती है पेंशन की पूरी रकम

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2024 में फेड द्वारा किए गए बड़े ब्याज दर कटौती के बाद, 2025 में दरों में कटौती की गति धीमी हो सकती है।

इसका मतलब है कि अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन यह राहत बहुत अधिक नहीं होगी, क्योंकि ब्याज दरों में धीरे-धीरे कटौती की जाएगी।

19th-December Stock-Market Crash Nasdaq DowFuture GiftNifty Nifty Gape-Down Opening  

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button