शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 131 नीचे निफ्टी 19 अंक ऊपर बंद
बैंक निफ्टी 355 अंक उपर बंद, RBI ने बाजार को दिया बड़ा सहारा l
sensex-down-nifty-up-banknifty-close-up share-bajar-ki-khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव का गवाह रहा l
आज सेंसेक्स 131 नीचे निफ्टी 19 अंक ऊपर बंद वही बैंक निफ्टी 355 अंक उपर बंद हुआ l
निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी भी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ है।
आरबीआई(RBI) के आज के फैसलें पर बात करते हुए SBI CHAIRMAN ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड(CREDIT CARD) पर RBI की ओर से सफाई जरूरी है।
फैसले पर कोई गलत अर्थ निकालने की जरुरत नहीं है। EMI/टर्म लोन भुगतान पर 3 महीने की राहत मिली है।
सेगमेंट के सभी लोन Moratorium के तहत आते हैं। वर्क कैपिटल के आधार पर राहत का फैसला बैंकों पर होगा।
बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स(SENSEX) 131 अंक गिरकर 29,816 पर बंद हुआ है।
वहीं,एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी(NIFTY) 19 अंक चढ़कर 8,660 पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी(BANK NIFTY) 355 अंक चढ़कर 19,969 पर बंद हुआ है जबकि मिडकैप(MIDCAP) इंडेक्स 75 अंक गिरकर 11,763 पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में चौतरफा हरियाली दिख रही है। बैंक शेयरों में भारी खरीदारी के चलते,
बैंक निफ्टी 7.2 फीसदी की मजबूती के साथ 21,029.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
sensex-down-nifty-up-banknifty-close-up share-bajar-ki-khabre
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.05 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2.6 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स में 3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
आज सुबह, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1100 अंक यानि 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 31,045 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 350 अंक यानि 4 फीसदी की बढ़त के साथ 8985 के आसपास कारोबार कर रहा है।
sensex-down-nifty-up-banknifty-close-up share-bajar-ki-khabre
इस बीच अमेरिका में कोरोना का संकट और गहरा गया है। US में 84 हजार कोरोना केस दर्ज हुए हैं।
कल 16 हजार नए मामले सामने आए। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या चीन और इटली से अधिक हो गई है।
दुनियाभर में मरीजों की संख्या सवा 5 लाख पहुंच गई है। इटली में 7000 से ज्यादा मौतें हुई हैं।
इटली में लगातार चौथे दिन नए मामलों में कमी देखने को मिली है।
भारत में कोरोना के मामले 725 हो गए हैं। अब तक 16 की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र, केरल में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन की मियाद 14 अप्रैल तक बढ़ गई है।
लेकिन जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी। कोरोना मरीज राजस्थान के भीलवाड़ा में तेजी से बढ़े हैं।
(इनपुट एजेंसी से भी)