शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स निफ्टी नीचे
सेंसेक्स 422 अंक निफ्टी 100 अंक बैंकनिफ्टी 734अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.45am)
sensex nifty banknifty down share bazar news updates in hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 422 अंक निफ्टी 100 अंक बैंकनिफ्टी 734अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.45am)
शेयर बाजार की शुरुआत (9.20am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 399.2 अंक यानी 0.80 फीसदी टूटकर 49,630.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 76.55 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 14,790.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।
सेसेंक्स 102.1 यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 49,927.73 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 16.20 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 14,851.15 के स्तर पर नजर आ रहा हैl
sensex nifty banknifty down share bazar news updates in hindi
बेकाबू कोरोना के चलते पूरे महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
होटल, रेस्टोरेंट और थियेटर बंद रहेंगे। वीकेंड में संपूर्ण लॉकडाउन, मॉल, मल्टीप्लेक्स और होटल से जुड़े शेयरों पर आज दबाव बढ़ सकता है ।
कोरोना की दूसरी लहर तेज हुई है। कल देश में सामने आए एक लाख से ज्यादा मामले आए है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 57 हजार नए केस दर्ज हुए है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 4 हजार के पार निकला है।
PM मोदी ने कल कोरोना की रोकथाम और वैक्सीनेशन पर बड़े अधिकारियों के साथ चर्चा की है।