शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी नीचे (9.40am)
सेंसेक्स 282 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी 444 अंक नीचे गिरकर कर रहे कारोबार
share bajar niche ki aur, sensex nifty niche, bank nifty down
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई l
सेंसेक्स 282 अंक निफ्टी 89 अंक बैंकनिफ्टी 444 अंक नीचे गिरकर कर रहे कारोबार l
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स करीब 236 अंक गिरकर 51,088.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
टूलकिट केस : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने की निंदा
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक टूटकर 15060.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल बाजारों से अच्छी खबर आ रही है। अमेरिका की वित्त मंत्री Janet Yellen ने राहत पैकेज बढ़ाने पर जोर दिया है।
Yellen के बयान से अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से रिकवरी आई है। कल के कारोबार में DOW 200 अंक सुधर कर बंद हुआ।
इधर SGX NIFTY में कमजोर कारोबार हो रहा है।
राहत पैकेज को लेकर अमेरिका की वित्त मंत्री Janet Yellen के बयान में कहा गया है कि
इकोनॉमिक रिकवरी के लिए बहुत बड़े राहत पैकेज की जरूरत है। छोटे मोटे स्टुमुलस पैकेज से काम नहीं बनने वाला।