शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर, सेंसेक्स-निफ्टी नए हाई पर
सेंसेक्स 211 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 37 अंक ऊपर चढ़कर हुए बंद.
share bazar close up sensex nifty banknifty at record high
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊँचाईयों पर बंद हुआ l खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।
सेंसेक्स 211 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 37 अंक ऊपर चढ़कर हुए बंदl
वहीं एनर्जी, इंफ्रा, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली है। FMCG, फार्मा शेयरों में हल्की बढ़त रही है।
रेलवे, फर्टिलाइजर शेयरो में जोश रहा। वहीं मेटल शेयरों में बिकवाली रही। रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 81.69 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Highlights FIFA WC 2022 -बेल्जियम की हार से भड़के फेंस, जानें 8वें दिन के मैचों के नतीजे
वहीं निफ्टी 50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ।”
बात करें गोल्ड और सिल्वर( Gold Silver Price Today) के कीमतों की तो
आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने का भाव फ्लैट रहा। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज 13 रुपये चढ़ा। हालांकि, चांदी के रेट में नरमी नजर आई।
share bazar close up sensex nifty banknifty at record high
एक किलोग्राम चांदी का रेट 384 रुपये कम होकर 61,445 रुपये के भाव पर आ गया।
गोल्ड पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के मुताबिक गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। गोल्ड में ऐसा ट्रेंड अगले एक महीने तक रहने वाला है।
बीते शुक्रवार को को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 52,660 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन आज 52,673 रुपये के लेवल पर आ गया।
गोल्ड का पिछला पीक 56,600 रुपये था। ये अभी अपने पीक से करीब 3,900 रुपये पीछे चल रहा है।
वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है वह 10 रुपये मंहगा होकर 48,289 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 122.88 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 62170.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 35.90 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 18476.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट दिखी है। सेंसेक्स 164.51 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 62129.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 113.50 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 18399.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (28 नवम्बर )
“चीन की ओर से डिमांड सुस्त पड़ने की आशंका से क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है। भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।
क्रूड का भाव जनवरी के निचले स्तर तक पहुंचा है। NYMEX क्रूड का भाव $76 के नीचे लुढ़का है। रूसी क्रूड कीमतों पर लगाम से भाव और गिर सकते हैं।
“हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे है।
एशिया में नरमी नजर आ रही है। SGX निफ्टी भी हल्का कमजोर है।
डाओ फ्यूचर्स भी नीचे कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे थे।
share bazar close up sensex nifty banknifty at record high
25 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल
25 नवंबर को बाजार में काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे।
ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
सेंसेक्स 21 अंकों का तेजा लेकर 62294 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 18,513 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार की दिशा को लेकर अनिश्चितता का संकेत है।
BiggBoss16 – अर्चना गौतम का धमाल जारी, घर से निकलने की अब किसकी बारी
साप्ताहिक आधार पर देखें को 25 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और इसने वीकली स्केल पर एक बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।
share bazar close up sensex nifty banknifty at record high