![G20 Summit 2023 Stock Market Trading volatile ShareMarket News Updates In Hindi,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-up_optimized.jpg)
share bazar mai jordar teji, sensex 644 nifty 185 ank uper
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है l
सेंसेक्स 644 अंक ऊपर निफ्टी 185 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l
बाजार में लगातार छठे दिन रिकॉर्ड तोड़ बजट रैली देखने को मिल रही है।
निफ्टी और सेंसेक्स ने नया शिखर बनाया। ICICI, M&M, HDFC BANK और RIL ने जोश भरा है।
निफ्टी बैंक में 550 अंकों की तेजी के साथ सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिल रहा है।
निफ्टी ने 15,119 का नया रिकॉर्ड बनाया है वहीं सेंसेक्स ने 51,409 का नया रिकॉर्ड बनाया है।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इधर निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है।
बाजार में हर तरफ हरियाली छाई है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी की उछलकर करीब 30 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है।
share bazar mai jordar teji
मेटल, रियल्टी, FMCG और IT शेयरों में भी भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है।
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 500 अंक की मजबूती के साथ 51,231.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 140 अंक की बढ़त के साथ 15000 के ऊपर खुला है l
मिड औऱ स्मॉल कैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।