
share bazar me giravat banknifty sensex nifty niche
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l आज मंथली F&O एक्सपायरी पर रहेगी नजर l
सेंसेक्स 436 अंक निफ्टी 146 अंक और बैंकनिफ्टी 297 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.46am)
आज सुबह शेयर बाजार
आज सुबह 9.19 मिनट पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178.90 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर 60964.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61.10 अंक यानी 0.34 फीसदी गिरकर 18149.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड हाई पर, दिल्ली में 108 पर पेट्रोल के दाम
पेट्रोल डीजल की कीमतें
देश भर में आज लगातार दूसरें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी है l
आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल के दामों में 35 पैसे की वृद्धि हुई l
share bazar me giravat banknifty sensex nifty niche
दिवाली हो या छठ पूजा त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी 2 NOV से, जाने सभी डिटेल्स
35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये का आंकड़ा पार कर गई।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिली है।
फिलहाल निफ्टी 45 अंक यानी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 18165 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 8.36 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 61,134.97 के स्तर पर दिख रहा है।
Dhanteras 2021 जानें कब है धनतेरस, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें?
वैश्विक शेयर बाजारों का रुख
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों और SGX निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है।
DOW FUTUERS भी ऊपर है। कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी आई है। उधर कल अमेरिकी बाजार मिले जुले रहे थे।
share bazar me giravat banknifty sensex nifty niche
हालांकि DOW फ्यूचर्स में तेजी है। कल के कारोबार में DOW और S&P 500 ऊपरी स्तरों से फिसले थे।
निवेशकों को अमेरिका के 3Q GDP आंकड़ों का इंतजार है। अधर US में इंवेंटरी बढ़ने से क्रूड में गिरावट देखने को मिली है।
अंतरराषट्रीय बाजार में सोना 1800 डॉलर पर दिख रहा है। क्रिप्टो में पिछले 1 हफ्ते में 10% गिरावट आई है।
Supreme Court ने पेगासस जासूसी मामलें में जांच की मांग को माना, केंद्र सरकार को झटका