कोरोना ने एक बार फिर बाजार की कमर तोड़ी, सेंसेक्स 1688 अंक नीचे
शेयर बाजार में आज कोहराम मच गया, निफ्टी 510 अंक नीचे वही बैंकनिफ्टी भी 1339 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.
share bazar me jordar giravat new corona variant effect stock market down
मुंबई (समयधारा) : कोरोना ने एक बार फिर बाजार की कमर तोड़ी, सेंसेक्स 1688 अंक नीचेl
निफ्टी 510 अंक नीचे वही बैंकनिफ्टी भी 1339 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का दौर रहा l कोरोना ने एक बार फिर बाजार की कमर तोड़ दी l
शेयर बाजार में अफरा-तफरी, सेंसेक्स 1242 अंक निफ्टी 376 अंक नीचे (12.43pm)
बाजार में अफरा-तफरी, सेंसेक्स 1242 अंक निफ्टी 376 अंक नीचे (12.43pm)
share bazar me jordar giravat new corona variant effect stock market down
Stock Market में जोरदार खलबली, बैंक निफ्टी भी 1093 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
निफ्टी के टॉप लूजर – JSW STEEL, HINDALCO, TATA MOTORS, ADANI PORTS, BPCL है l
वही निफ्टी के टॉप गेनर – CIPLA,DR REDDY LAB, DIVIS LAB, NESTLE, TCS है
इससे पहले,
देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 832 अंक निफ्टी 250 अंक बैंक निफ्टी 660 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.25am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) : (share bazar me jordar giravat new corona variant effect stock market down )
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 710.75 अंक यानी 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,084.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 236.25 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 17,300.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) :
Market at pre-open:कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 106.49 अंक यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 58688.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 208.80 अंक यानी 1.19 फीसदी टूटकर 17327.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल : (share bazar me jordar giravat new corona variant effect stock market down )
दिसंबर सीरीज के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई करीब 2 परसेंट फिसला है।
SGX NIFTY पर भी आधा परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES 250 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है।
कल THANKSGIVING DAY के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे।
कल क्या रहा शेयर बाजार का हाल-चाल(25-11-2021) : (share bazar me hahakar stock market niche)
शेयर बाजार बढ़त लेकर हुए बंद, सोना-चांदी भी ऊपर l
सेंसेक्स 454 अंक निफ्टी 121 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंक निफ्टी 77 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l
निफ्टी के टॉप गेनर Reliance Industries, Divis Labs, Infosys, ITC और Tech Mahindra l
निफ्टी के टॉप लूजर Britannia Industries, IOC, IndusInd Bank, Maruti Suzuki और ICICI BanK l
शेयर बाजार में बढ़त पर बैंक के शेयरों में गिरावट गोल्ड-सिल्वर ऊपर
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 58,795.09 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock market closed with gains gold silver up
वहीं निफ्टी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 17,536.25 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बीएसई Healthcare, oil & gas और realty शेयर हरे निशान में बंद हुए।
इससे पहले आज मार्केट का हाल : share bazar me jordar giravat new corona variant effect stock market down
शेयर बाजार में आज मिला जुला रुख है पर मार्केट इस समय ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा हैl
सेंसेक्स 353 अंक निफ्टी 90 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l बैंक निफ्टी 141 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (12.25pm)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am): (stock market updates share bazar niche )
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत है।
सेसेंक्स 21.46 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,319.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
वहीं निफ्टी 35.20 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17,379.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) :
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है।
सेसेंक्स 66.47 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 58407.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
वहीं निफ्टी 88.70 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 17503.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें : (Stock market closed with gains gold silver up)
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज लगातार 21वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।