![stock-market-live-updates-in-hindi sharemarket-trading-up,](/wp-content/uploads/2021/08/share-market-high-sensex-uper.webp)
share bazar me teji ka rukh stock market up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l लगातार गिरावट के बाद बाजार आज गुलजार हुआ है l
सेंसेक्स 309 अंक निफ्टी 97 अंक बैंकनिफ्टी 103 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (9.55am)
आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार
सेसेंक्स 309.35 अंकों की बढ़त के साथ 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60229.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 96.70 अंक यानी 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ 17970.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Punjab National Bank ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, SA की ब्याज दरें घटाईं
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 420.20 अंकों की बढ़त के साथ 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 60339.89 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 82.70 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17956.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर बाजारों का हाल चाल (share bazar me teji ka rukh stock market up )
ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहा है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY और DOW FUTURES में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है ।
हालांकि अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। ऐसे में ग्लोबल मार्केट से संकेत मिल रहे है कि भारतीय बाजारों की आज शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।
Friday thoughts:तस्वीरों में साथ खडे़ होने और तकलीफों में साथ खड़े होने में…