विदेशी बाजारों में तेजी के चलते आज भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी,
सेंसेक्स 431 अंक निफ्टी 136 अंक बैंकनिफ्टी 343 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार
Share Bazar Me Teji Stock Market Uper
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 431 अंक निफ्टी 136 अंक बैंकनिफ्टी 343 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl
03 नवंबर को टाइटन कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन, जोमैटो, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एजिस लॉजिस्टिक्स, भारत डायनेमिक्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स,
एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, आईडीएफसी, इंडिगो पेंट्स, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, एमआरएफ, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया,
थर्मैक्स, टीटीके हेल्थकेयर, यूको बैंक और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 379.28 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 64,464.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Stock-Market India – विदेशी बाजारों ने भारतीय बाजार में भरा जोश
Stock-Market India – विदेशी बाजारों ने भारतीय बाजार में भरा जोश
वहीं निफ्टी 115.45 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 19,254.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) Share Bazar Me Teji Stock Market Uper
सेंसेक्स 527.29 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 64,608.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 125.90 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 19,259.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Highlights ICC WC SLvsIND – शमी के तूफ़ान में श्रीलंका पस्त, भारत सेमीफाइनल में
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 127.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है।
स्ट्रेट टाइम्स में 1.44 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.48 फीसदी चढ़कर 16,475.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17,441.32 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 3,020.39 के स्तर पर दिख रहा है।
Friday Thoughts: जो रिश्ता हमको रुला दें उससे गहरा कोई और रिश्ता नहीं
बॉन्ड यील्ड घटने से कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल देखने को मिला था।
डाओजोंस 500 अंक से ज्यादा चढ़ा था। वहीं नैस्डैक में भी करीब 2 फीसदी की तेजी आई थी।
US के बाजार कल लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेड के दरें न बढ़ाने से बाजार में तेजी जारी है।
Share Bazar Me Teji Stock Market Uper
अप्रैल 2023 के बाद S&P 500 में सबसे ज्यादा तेजी आई है। जबकि बीते 4 सत्रों में S&P 500 इंडेक्स करीब 5 फीसदी चढ़ा है।
वहीं फेड, BoE, ECB, BoJ किसी ने भी दरें नहीं बढ़ाई हैं। 10 सालों की US बॉन्ड यील्ड कल 27 BPS गिरी जबकि 10 सालों की US गिल्ट गिरकर 4.35 फीसदी पर आ गया।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
02 नवंबर को पिछले दो दिनों की गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुए हैं।
निफ्टी एक बार फिर 19100 के ऊपर चला गया है। Share Bazar Me Teji Stock Market Uper
कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 489.57 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी लेकर 64,080.90 पर और निफ्टी 144.10 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 19,133.30 पर बंद हुआ है।
लगभग 2236 शेयर बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, 1287 शेयर गिरे हैं। जबकि 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।