breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

बजट की तेजी पर आज लगा विराम, शेयर बाजार नीचे

सेंसेक्स 132 अंक निफ्टी 31 अंक निफ्टीबैंक 13 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l 

share-bazar-niche gold-niche share-market-down

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l बजट को लेकर जो रैली चल रही थी आज उस पर विराम लगा है l 

सेंसेक्स 132 अंक निफ्टी 31 अंक निफ्टीबैंक 13 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l 

निफ्टी का टॉप गेनर Tata Consumer Products, Titan Company, IOC, Asian Paints और Bajaj Auto है। 

निफ्टी का टॉप लूजर NTPC, Tata Steel, IndusInd Bank, Tech Mahindra और Wipro  है l 

बजट के दूसरें दिन शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी

बजट के दूसरें दिन शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) share-bazar-niche gold-niche share-market-down

कारोबार की शुरुआत में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.67 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59480.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17761.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

84%लोगों की आमदनी घटी,दो भारत बनें,एक अमीरों का और एक गरीबों का:राहुल गांधी

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखी है।  सेंसेक्स 236.09 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 59,794.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 81.60 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 17698.40 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (03/02/2022) share-bazar-niche gold-niche share-market-down

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में NIKKE आधा परसेंट तो SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

बजट 2022 व शेयर बाजार-तमाम उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार ने Budget को सर आँखों पर लिया

उधर, कल अमेरिका में लगातार चौथे दिन Dow मजबूत बंद हुए थे।

S&P 500 और Nasdaq, META के खराब नतीजों से NASDAQ FUTURES में 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

कैसी रही थी कल शेयर बाजार की चाल (02/02/2022)

देश के शेयर बाजार में कल भी जोरदार तेजी का रुख रहा l

सेंसेक्स 696 अंक निफ्टी 203 अंक बैंकनिफ्टी 825 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Budget 2022 Editorial-“कभी प्यासे को पानी…बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा” की तर्ज पर बजट

निफ्टी का फाइनेंशियल इंडेक्स आज 1.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटेमझोले शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी हुई है ।

बीएसई का मिडकैर इंडेक्स 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,146.13 के स्तर पर बंद हुआ है।

जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर बंद हुआ l

बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है।

Tejasswi Prakash के विनर बनते ही बौखलाई गौहर खान और ये टीवी स्टार्स,मिला मुहंतोड़ जवाब

बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है।

बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्विसेस , एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सबका योगदान रहा।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button