शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी ऊपर चढ़कर बंद
सेंसेक्स 383 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 46 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए
share bazar uper band sensex nifty me jordar teji
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 383 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 46 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे मजबूत होकर 75.08 के मुकाबले 74.96 के स्तर पर बंद हुआ है।
नेचुरल गैस 7 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में इसका भाव 6 डॉलर के ऊपर है।
MCX पर इसका भाव 460 रुपए के भी पार चला गया है। सऊदी अरब के घोषणा के बाद कीमतों में तेजी जारी है।
हाइड्रोजन में सऊदी 11,000 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 383.21 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 61,350.26 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 132.20 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 18,257.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
इसस पहले, आज सुबह शेयर बाजार जोरदार उतार-चढाव का रुख रहा हैl
सेंसेक्स 386 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 83 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.37am)
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेत बाजार में तेजी का माहौल बना रहे है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19 am)
कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 156.51 पॉइंट्स चढ़कर यानी 0.26% करीब 61123.56 के स्तर पर..
Tuesday Thoughts – प्रेम हर रूप में सुंदर है बशर्ते उसमें कही छल की परछाई न हो
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.40 अंक चढ़कर यानी 0.22% करीब 18164.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
आज के कारोबार में टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स सहित कई शेयरों में तेजी का रुख है l
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (share bazar uper band sensex nifty me jordar teji )
फिलहाल सेंसेक्स 55.81 अंक यानी 0.09% की तेजी के साथ 61,022.86 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी करीब 6 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 18120 के आसपास दिख रहा है।
वैश्विक शेयर मार्केट
अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो कल Dow और S&P 500 नए रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे। Dow में 64 अंक और S&P 500 में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
Tesla के शानदार तेजी से Nasdaq करीब 1 फीसदी चढ़ा है। कल Tesla के शेयरों में 12% का उछाल देखने को मिला था।
Tesla का मार्केट कैप 1 Trillion डॉलर के पार चला गया है। कार रेंटल कंपनी Hertz से Tesla को 1 लाख कारों का ऑर्डर मिला है।
भारत में पाकिस्तान की जीत पर फूटे पटाखे! बौखलाएं सहवाग-गंभीर,मचा घमासान
Facebook के अच्छे नतीजों से शेयर 3% चढ़ा है। मंगलवार के दिन ग्लोबल बाजारों से मंगल संकेत मिल रहे हैं। एशिया में हरियाली दिख रही है।
SGX निफ्टी और DOW FUTURES ऊपर कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिका के INDICES DOW JONES और S&P 500 नए शिखर पर बंद हुए थे।
26 अक्टूबर को बाजार की चाल क्या रही (share bazar uper band sensex nifty me jordar teji )
पिछले चार कारोबारी दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ।
बाजार की आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों का सबसे अहम योगदान रहा है। बैंक निफ्टी में आज रिकॉर्ड हाई भी लगाया है।
कारोबार के अंत में निफ्टी आज 10.50 अंक यानी 0.06% की हल्की बढ़त के साथ 18,125.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, सेंसेक्स 145.43 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 60,967.05 के स्तर पर बंद हुआ है।
चीन में फिर बढ़ा कोरोना,Delta Variant मचा रहा हाहाकार,कई स्थानों पर लॉकडाउन