breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में आज फिर तेजी, बैंक सहित कई शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 673 अंक निफ्टी 180 अंक बैंकनिफ्टी 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

sharemarket india uper band

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख कायम रहा l

सेंसेक्स 673 अंक निफ्टी 180 अंक बैंकनिफ्टी 418 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

बाजारों में आज पॉवर सेक्टर सहित बैंक व आयल एंड गैस के शेयरों में तेजी का रुख रहा l

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेक्स 672.71 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 59,855.93 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उतार-चढाव के बीच मार्केट ऊपर

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 179.55 अंक यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17,805.25 के स्तर पर बंद हुआ l

निफ्टी के टॉप गेनर NTPC, ONGC, SBI, Power Grid और Titan Company रहें l 

वही निफ्टी के टॉप लूज़र Tata Motors, Coal India, Sun Pharma, Tata Consumer Products और Shree Cements रहें।

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

पावर , बैंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ जबकि स्म़ॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला, केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले, 

शेयर बाजार में उतार-चढाव के बीच मार्केट ऊपर l  सेंसेक्स 195 अंक निफ्टी 56 अंक बैंकनिफ्टी 263 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.55am) l 

आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार 

कारोबार की शुरुआत में अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

 सेसेंक्स 132.24 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,315.46 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बाजार में निवशकों की रही बल्ले-बल्ले, साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार तेजी

वहीं निफ्टी 55.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 17,681.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। 

आज लगातार 34वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। sharemarket india uper band

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l 

Highlights INDvsRSA Day 1 : भारत 202 रन पर ढेर, अफ्रीका-35/1

share bazar uper

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (09: 01 बजे)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 200.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 59,383.77 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 81.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 17690.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

Tuesday Thought : अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

कल अमेरिका में रिकॉर्ड हाई पर DOW JONES और S&P 500 बंद हुए थे। लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है ।

उधर आज OPEC+ के फैसले से पहले क्रूड में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट 79 डॉलर के पार निकला है।

ऐसे में भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हो सकती है l

कल कैसा था बाजारों का हाल-चाल 

देश के शेयर बाजार में कल तेजी का रुख रहा l sharemarket india uper band

सेंसेक्स 929 अंक निफ्टी 272 अंक बैंकनिफ्टी 940 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.82 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की हासिल करने में कामयाब रहा।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 4099 नए केस

बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार ने नए वर्ष को जोरदार सलामी दी l 

जिसके चलते सेसेंक्स आज 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है। sharemarket india uper band

आज के कारोबार में मेटल, फाइनेशिंयल, रियल्टी औऱ ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

Jokes-अंग्रेजी सिर्फ सीखने में मुश्किल है, पीने में तो बहुत आसान है

निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।

वहीं ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी फाइनेशिंयल इंडेक्स 2.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button