बजट के दूसरें दिन शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी
सेंसेक्स 696 अंक निफ्टी 203 अंक बैंकनिफ्टी 825 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
share bazar uper chadhkar band hua, stock market up, gold down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 696 अंक निफ्टी 203 अंक बैंकनिफ्टी 825 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
निफ्टी का फाइनेंशियल इंडेक्स आज 1.93 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटेमझोले शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी हुई है ।
बीएसई का मिडकैर इंडेक्स 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 25,146.13 के स्तर पर बंद हुआ है।
जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 59,558.33 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की मजबूती के साथ 17780 के स्तर पर बंद हुआ l
बाजार में आज बजट के दिन की रैली का विस्तार होता नजर आया। बजट के बाद बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है।
बैंकिंग शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। निफ्टी बैंक आज 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ 39330 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.4 फीसदी भागा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.3 फीसदी भागा है।
बाजार की इस तेजी में फाइनेशिंयल सर्विसेस , एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा सबका योगदान रहा।
इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 17700 के पार खुला है।
सेंसेक्स 497.16 अंक यानी 0.84% की बढ़त के साथ 59,359.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी 119.85 अंक की मजबूती के साथ 0.68% की बढ़त के साथ 17,696.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी 17500 के ऊपर नजर आ रहा है।
सेंसेक्स 365.59 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 59,228.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी 62.80 अंक की मजबूती के साथ 0.36% की बढ़त के साथ 17,514 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
ग्लोबल शेयर मार्केट का हालचाल
SGX NIFTY करीब 125 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। चुनावी साल होने के बावजूद लोकलुभावन एलान ना होने से बाजार खुश है।
कैपिटल एक्सपेंडिचर, वित्तीय घाटे के लक्ष्य ने भी जोश भरा है। सुबह 11 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ PM बजट पर चर्चा करेंगे l
कल बजट के दिन कैसी रही थी बाजार की चाल (01-02-2021)
बजट के दिन मार्केट में कल के सेशन की तेजी जारी रही। भारतीय स्टॉक मार्केट ने कल वित्त मंत्री के ग्रोथ आधारित बजट को जोरदार सलामी दी।
बाजार की शुरुआत सुबह मजबूती के साथ हुई थी और दिन के आगे बढ़ने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गई लेकिन दोपहर में एफएम के बजट भाषण के समाप्ति के बाद बाजार मुनाफावसूली के मोड में चला गया और एक बार तो
यह अपनी पूरी बढ़त गवाते हुए लाल निशान में चला गया लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में आई खरीदारी के
दम पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इंट्राडे आज इंट्राडे में 59,000 और 17,600 का स्तर पार किया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।
कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी रही।
वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। आज के कारोबार में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 74.79 पर बंद हुआ l