शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी ऊपर
सेंसेक्स 346 अंक निफ्टी 95 अंक निफ्टीबैंक 116 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.20am)
share bazar uper ki aur stock market trading high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई l
सेंसेक्स 346 अंक निफ्टी 95 अंक निफ्टीबैंक 116 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.20am) l
सुबह 9.17am पर कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.92 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58399.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73.70 अंक यानी 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 17397.30 के स्तर पर खुला है
UAE में अब स्पॉन्सरशिप के बिना काम करने की अनुमति, जानें वीजा के नए सरल नियम
UAE में अब स्पॉन्सरशिप के बिना काम करने की अनुमति, जानें वीजा के नए सरल नियम
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री ओपनिंग में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 229.28 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 58,359.23 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 116.40 अंक यानी 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 17,440 के स्तर पर खुला है।
dengue-fever-treatment:इन 5 घरेलू नुस्खों से घर बैठे ठीक करें डेंगू बुखार
विदेशी बाजारों के संकेत
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI एक परसेंट से ज्यादा उछला है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
खराब जॉब रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। आज लेबर डे पर US मार्केट की छुट्टी है।
Highlights Day 4 : भारत ने दिया 368 का लक्ष्य, इंग्लैंड – 77/0