
share-bazar-uper niftybank-sensex-nifty-me-teji
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 580 अंक निफ्टी 167 अंक बैंकनिफ्टी 449 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (11.26am)
2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में भारतीय बाजार की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई है।
सेसेंक्स 335.78 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 58,589.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17,443.50 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 33वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
लगातार 2 हफ्तों तक दायरे में कारोबार करने के बाद 2021 में आखिरी दिन दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथों में आती दिखी
और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार 31 दिसंबर को 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाजार ने जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और तेजी आती गई।
चौतरफा खरीदारी के दम पर कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ।
share-bazar-uper niftybank-sensex-nifty-me-teji
31 दिसंबर को सेसेंक्स 459.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 17,354.05 के स्तर पर बंद हुआ।
31 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1,129.51 अंक यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 50 350.25 अंक यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ है।