
Share bazar uper petrol diesel ke daam fir badhe
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 151 अंक निफ्टी 45 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार वही बैंकनिफ्टी 116 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
पेट्रोल डीजल की कीमतें
आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 120 के पार पहुंच चुका है।
दिवाली सेल- Flipkart-Amazon-Myntra या फिर कोई अन्य e-Commerce प्लेटफार्म सभी सेल की सारी डिटेल्स
बीते दो दिन दाम नहीं बढ़े लेकिन आज पेट्रोल और डीजल में 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं।
दिल्ली में आज पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 168.05 points यानी 0.27% ऊपर चढ़कर 61518.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.90 points यानी 0.21% ऊपर चढ़कर 18306.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
Wednesday Thoughts : उसे अपने झूठ अपनी गलतियों पर भी गरूर था…
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार प्री-ओपनिंग में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है l
सेंसेक्स 143.58 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के 61,493.84 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 27 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18295 के आसपास दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों के संकेत
GLOBALबाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में सुस्ती है। SGX निफ्टी और Dow Futures फ्लैट कारोबार करते दिख रहे हैं। S&P 500 कल हल्की बढ़त के बीच नए शिखर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजारों पर नजर डालें तो कल Dow रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। S&P 500 और Nasdaq ने भी इंट्राडे में नया शिखर छुआ था।
ये है Jio का बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान,सिर्फ 75 रुपये में डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री
अमेरिका में कंपनियों के नतीजे अनुमान से अच्छे आ रहे हैं। 3M, UPS, GE के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं।
Alphabe के भी अनुमान से अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। Twitter के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 32 अंक नीचे दिख रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 28,924.80 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
Health Tips : पाना है घुटनों के दर्द से छुटकारा तुरंत यह घरेलू उपाय अपनाना
ताइवान का बाजार मामूली बढ़त के साथ 17,035.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,795.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट पूरी तरह से सपाट दिख रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)