शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर, निवेशकों ने दिवाली से पहले छोड़े पटाखे

सेंसेक्स 329 अंक निफ्टी 128 अंक बैंक निफ्टी 155 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.40am)

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 83000 निफ्टी 25400 के पार

share bazar uper sensex-nifty-banknifty record high par

मुंबई(समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है l 

सेंसेक्स 329 अंक निफ्टी 128 अंक बैंक निफ्टी 155 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर, निवेशकों ने दिवाली से पहले छोड़े पटाखे l 

आज सुबह शेयर बाजार की ओपनिंग (9.20am)

 सेसेंक्स 201.01 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 60485.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 82.50 अंक यानी 0.46 फीसदी के साथ 18074.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price Today 2021)

पेट्रोल औऱ डीजल के दामों में आज कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन पिछले बढ़ोत्तरी के बाद ही दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है।

share bazar uper sensex-nifty-banknifty record high par

यहां पेट्रोल का रेट 104.44 रुपए प्रति लीटर है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।

तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं।

पेट्रोल की कीमतें भी 37 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 438.17 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 60722.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.85 फीसदी के साथ 18145.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share bazar uper sensex-nifty-banknifty record high par

वैश्विक शेयर बाजार 

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।

एशिया और SGX NIFTY की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई है लेकिन DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। 

तिमाही नतीजे और महंगाई के आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजारों में दबाव रहा है।  DOW 100 अंक से ज्यादा फिसलकर बंद हुआ।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।