breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 956 निफ्टी 266 निफ्टीबैंक 1127 अंक फिसलें

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का दौर, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार लालम-लाल

share market trading down sensex nifty banknifty down

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 956 निफ्टी 266 निफ्टीबैंक 1127 अंक फिसलें l हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार लालम-लालl 

वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में गिरावट का दौर है l सीरिया पर अमेरिका के हमले का असर भारतीय बाजारों में देखने को मिला है।

बात करें RailTel के आईपीओ की तो BSE पर RailTel 104.60 रुपये प्रति शेयर  पर सेटल हुआ  है।

वहीं NSE पर RailTel का भाव 109 रुपये प्रति शेयर पर सेटल हुआ है।

यह शेयर 11% प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। RAILTEL का इश्यू प्राइस 94 रुपये प्रति शेयर था।

आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 890 अंक यानी 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 50,176.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share market trading down sensex nifty banknifty down

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 285.70 अंक यानी 1.90 फीसदी टूटकर 15000 के नीचे कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों की उठापठक का असर भारतीय बाजारों में साफ़ नजर आ रहा है l SGX Nifty भी GAPDOWN के संकेत दे रहा है।

बता दें कि अमेरिका ने सीरिया पर एयर स्ट्राइक की गई है। US राष्ट्रपति Biden के आदेश पर एयर स्ट्राइक हुई है।

ईरान समर्थित आतंकी संगठन पर US की कार्रवाई हुई है। सीरिया-इराक के बॉर्डर पर US का एयर स्ट्राइक हुआ है।

बाजार से पहले, सरकारी रेलवे कंपनी RailTel की आज लिस्टिंग होगी। share market trading down sensex nifty banknifty down

इश्यू 42 गुना से ज्यादा भरा था और इसका इश्यू प्राइस 94 रुपए हैं , उधर आखिरी दिन हेरंब का IPO 83 गुना से ज्यादा भरा था। 

Non Institutional Investors कोटा 108 गुना से ज्यादा SUBSCRIBE हुआ था।

दूसरी तरफ आज BANK OF BARODA का QIP इश्यू खुलेगा । इस QIP से बैंक की 4500 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है।

Indicative Issue Price 9.2% DISCOUNT के साथ करीब 82 रुपए है।

वही बात करें वायदा बाजार की तो वायदा में आज से 16 नए शेयर शामिल होंगे। 

Alembic Pharma IRCTC, GUJ GAS, MPHASIS, NAM INDIA,  PFIZER जैसे शेयरों में एक्शन बढे़गा।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button