breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 657 अंक ऊपर बंद

निफ्टी 197 अंक ऊपर निफ्टी बैंक 582 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ,

ShareMarkets Updates in hindi Stock Market Close Down 

Mumbai (समयधारा) : वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली।

तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 58,465.97 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17463.80 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Coal India-Bajaj Auto आदि शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Coal India-Bajaj Auto आदि शेयरों में तेजी

निफ्टी के टॉप गेनर Coal India, Maruti Suzuki, Hindalco, IndusInd Bank और Bajaj Auto  रहें l 

निफ्टी के टॉप लूजर जबकि ONGC, Sun Pharma, BPCL, ITC और SBI Life Insurance रहें l 

इससे पहले,

देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l Coal India-Bajaj Auto आदि शेयरों में तेजी है l 

सेंसेक्स 429 अंक निफ्टी 131 अंक निफ्टीबैंक 393 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) ShareMarkets Updates in hindi Stock Market Close Down 

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी 17400 के आसपास पर नजर आ रहा है। 

शेयर बाजार ऊपर बंद, Tata Steel-Divis Lab-Bajaj-Reliance आदि शेयरों में रही तेजी

शेयर बाजार ऊपर बंद, Tata Steel-Divis Lab-Bajaj-Reliance आदि शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्स 354.43 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 58,163.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 103.35 अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती केसाथ 17,370.10 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

पेट्रोल डीजल की कीमतें (9 फरवरी 2022) ShareMarkets Updates in hindi Stock Market Close Down 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 71वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Thoughts-जिंदगी जब भी लगा तुझे पढ़ लिया,तभी तूने एक और पन्ना खोल दिया… 

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढञत देखने को मिली है। निफ्टी 17400 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Happy Chocolate Day Shayaris : इन शायराना अंदाज से चॉकलेट डे का मजा लिजियें

सेंसेक्स 462.57 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,271.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 130.50 अंक यानी 0.77 फीसदी की मजबूती केसाथ 17400 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

वैश्विक बाजारों का हालचाल (9 फरवरी 2022) ShareMarkets Updates in hindi Stock Market Close Down 

RBI की क्रेडिट पॉलिसी के एक दिन पहले GLOBAL संकेत अच्छे नजर आ रही है।

एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY और DOW FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है।

कल US INDICES में भी अच्छी तेजी रही। 1% से ज्यादा DOW JONES और NASDAQ चढ़े । उधर क्रूड में भी नरमी का रुख है l 

देश के शेयर बाजार में गिरावट का भूकंप, निवेशकों के 6,00,00,00,00,00,000(6-लाख करोड़ रुपये स्वाहा)

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (8 फरवरी 2022)

देश के शेयर बाजार आज ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

सेंसेक्स 187 अंक निफ्टी 53 अंक निफ्टी बैंक 33 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ 

आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी रही ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,331.85 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट की गिरावट पर लगा ब्रेक, बाजार ऊपर

शेयर मार्केट की गिरावट पर लगा ब्रेक, बाजार ऊपर

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.40 फीसदी टूटकर 29,068.03 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, ऑटो,

PSU बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि कैपिटल गुड्स, पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187.39 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 17266.75 के स्तर पर बंद हुआ l

Tata Steel-Divis Lab-Bajaj-Reliance आदि शेयरों में रही तेजी l 

लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन,पीएम मोदी,सीएम ठाकरे,शाहरुख़,तेंडुलकर सहित कई लोग अंतिम संस्कार में शामिल

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button