breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market रिकॉर्ड ऊँचाई पर, सेंसेक्स 765 निफ्टी 226 अंक ऊपर बंद हुआ

बैंकनिफ्टी 720 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ. बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.70 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Stock Market at record high Sensex 765 Nifty 226 points closed up

Mumbai (समयधारा): शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी l

सेंसेक्स 765 अंक निफ्टी 226 अंक बैंकनिफ्टी 720 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी शानदार बढ़त देखने को मिली।

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.70 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

वहीं बीएसई का मेटल इडेक्स 2.62 फीसदी,  OIL & GAS इंडेक्स 1.94 फीसदी ,

POWER इंडेक्स 2.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 765.04 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 फीसदी मजबूत होकर 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी हावी रही।

वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली। Stock Market at record high Sensex 765 Nifty 226 points closed up

शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है l सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर है l 

सेंसेक्स 596 अंक निफ्टी 173 अंक बैंकनिफ्टी 482 अंक ऊपर चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कर रहा है कारोबार l 

टोक्यो पैरा ओलंपिक(Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों ने  दम दिखाया है। 

भारतीय निशानेबाज अवनि लखेड़ा (Avani Lekhara) ने पैरांलिंपिक में इतिहास रचते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल जीता दिया है।

भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतकर  इतिहास रचा है। 

Stock Market at record high Sensex 765 Nifty 226 points closed up

Tokyo Paralympics 2020: निशानेबाज अवनि लखेड़ा ने भारत के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल

High Jump में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता है।

वही Discus Throw में विनोद कुमार को BRONZE MEDAL मिला है। 

मिडकैप इंडेक्स में लगातार 5वें दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 28,000 के पार निकला है।  9 अगस्त के बाद पहली बार 28,000 के पार निकला है। 

Stock Market at record high Sensex 765 Nifty 226 points closed up

अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है।

बाजार की इस बढ़त में RIL, ICICI Bk, HDFC Bk का बड़ा योगदान है। बाजार खुलने के साथ निफ्टी 16,800 के पार निकला है।

फिलहाल सेसेंक्स 321.99 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 56,446.71 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 103.30 अंक यामी 0.62 फीसदी की  मजबूती के साथ 16,808.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Krishna Janmashtami 2021: आज जन्माष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें व्रत और पूजा

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की पॉजिटीव शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 250 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 561310. 60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 50.20 अंक यामी 0.30 फीसदी की  मजबूती के साथ 16753.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FED के रुख और Ida तूफान के चलते मेक्सिको खाड़ी में तेल उत्पादन पर असर पड़ने से क्रूड कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

ब्रेंट का भाव 73 डॉलर के पार निकला है। उधर सोना भी चमका है।  COMEX GOLD 1825 डॉलर के पास पहुंचा है ।

Stock Market at record high Sensex 765 Nifty 226 points closed up

कोरोना वैक्सीन जोक्स : क्या Covishield लगे लड़के का विवाह – Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। SGX NIFTY 16800 के पार निकला है।

एशिया में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है।  FED चेयरमैन के बयान के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी दिखी थी।

इस साल के अंत से बॉन्ड खरीद में कमी केसंकेत  दिए लेकिन फिलहाल ब्याज दरें बढ़ाने के पक्ष में जेरॉम पॉवेल नहीं दिखे।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button