
stock-market-close-up sensex-113-nifty-24-bank-nifty-45-point-up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 113 निफ्टी 24 अंक व बैंक निफ्टी 45 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे कमजोर होकर 73.37 के मुकाबले 73.46 के स्तर पर बंद हुआ है।
HCL TECH, TECH MAHINDRA, ASIAN.. AIRTEL आदि शेयरों में तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 40,544 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 24 अंक चढ़कर 11,897 पर बंद हुआ है।
निफ्टी बैंक 45 अंक चढ़कर 24,312 पर बंद हुआ है। मिडकैप 107 अंक चढ़कर 17,023 पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में खरीदारी रही।
जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में बिकवाली रही।
stock-market-close-up sensex-113-nifty-24-bank-nifty-45-point-up
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 55 अंक यानि 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 40,500 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंको की मामूली बढ़त के साथ 11900 के आसपास कारोबार कर रहा है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों ने भी आज सुस्ती के साथ शुरुआत की है।
लाल निशान में खुलने के बाद फिलहाल सेंसेक्स 55 अंक ऊपर नजर आ रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।