
stock market close up share bazar me teji
Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ l
मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक कायम रही l
सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 69 अंक बैंक निफ्टी 159 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
TATA-Bajaj-RIL-SBI-Hindalco आदि शेयरों में तेजी का रुख रहा l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 209.36 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 69.05 अंक यानी 0.44 फीसदी मजबूत होकर 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ।
स्टॉक मार्केट में तेजी का रुख, Tatva Chintan की शानदार लिस्टिंग
मेटल शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। चीन के 1 अगस्त से EXPORT टैरिफ बनाने की खबर से NIFTY मेटल INDEX लाइफ हाई पर पहुंचा है।
#HINDALCO, #VEDANTA, #NALCO और #SAIL में 5 से 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
इससे पहले, शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ शुरुआत हुई l
सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 65 अंक बैंकनिफ्टी 136 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l (10.13am)
आज सुबह शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 224.86 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 52668.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 15780 के स्तर पर नजर आ रहा है।
StockMarket गिरावट के साथ बंद हुआ, अंत में शेयरबाजार में रिकवरी
StockMarket गिरावट के साथ बंद हुआ, अंत में शेयरबाजार में रिकवरी
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती नजर आ रही है।
सेसेंक्स 157.19 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 52600.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
stock market close up share bazar me teji
वहीं निफ्टी 4 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 15705.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है ।
वहीं SGX NIFTY करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
कल DOW में सवा सौ अंकों की गिरावट दिखी थी लेकिन NASDAQ बढ़त के साथ बंद हुआ।
जानियें Pegasus कैसे कर लेता है बिना बताएं आपके फ़ोन पर कब्जा