![Stock Market India Close Up Share Bazar Ki Khabre,](/wp-content/uploads/2023/01/share-market-high-sensex-uper.webp)
stock-market close up share-market-news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा): जोरदार उछाल के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली l
सेंसेक्स 99 अंक निफ्टी 38 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 45 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
कैपिटल गुड्स सेक्टर में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली l
जबकि आईटी , मेटल और ऑय़ल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप गेनर : Power Grid Corporation, Larsen & Toubro, Cipla, Maruti Suzuki और Titan Company
निफ्टी के टॉप लूजर : BPCL, HCL Technologies, Infosys, NTPC और Adani Enterprises
Share Market Live-उतार-चढाव के बीच बाजार में मामूली तेजी
Live – किसान एक बार फिर सड़कों पर, इस बार दिल्ली हरियाणा NH किया जाम
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया।
आज के कारोबार में IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि PSE, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
वहीं बैंकिंग, फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 99.08 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 62,724.71 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 18601.50 के स्तर पर बंद हुआ।
देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 131 अंक निफ्टी 37 अंक बैंक निफ्टी 06 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.19am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी 12 जून को बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 124.44 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 62,750.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 28.35 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 18,591.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
stock-market close up share-market-news-updates-in-hindi
पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today)
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज फिर एक बार गिरावट दिख रही है।
WTI क्रूड ऑयल की कीमत आज 0.29 डॉलर गिरकर 69.88 डॉलर प्रति बैरल पर बिक कर रहा है।
इसके अलावा ब्रेंट क्रूड 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है।
देशभर में राज्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
हालांकि, महाराष्ट्र, यूपी और पंजाब में तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल 89 और डीजल 84 पैसे, पंजाब में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ है।
इसके अलावा झारखंड और केरल में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेहद मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।
stock-market close up share-market-news-updates-in-hindi
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत की है।
सेंसेक्स 67.02 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 62,558.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 100.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18,463.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मिलाजुला कामकाज हो रहा है। SGX NIFTY में 75 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है।
कल शुरु होने वाले फेड बैठक से पहले आज अमेरिकी FUTURES हरे निशान में है। शुक्रवार को US मार्केट चढ़कर बंद हुए थे ।
stock-market close up share-market-news-updates-in-hindi
पिछले हफ्ते कैसे रही थी बाजार की चाल
भारतीय बाजार में 09 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.01 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62625.63 पर और
निफ्टी 71.10 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18563.40 पर बंद हुआ।