![Stock Market Volatile Share-Bazar Utar-Chadhav,](/wp-content/uploads/2024/01/share-market-news.webp)
Stock-Market Fall Below Record Levels Due To Profit Booking From Higher Levels
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गयी l पर ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूलीं से बाजार रिकॉर्ड स्तरों से नीचे आ गया l
इस समय सेंसेक्स 137 अंक निफ्टी 30 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंक निफ्टी 260 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.00am) l
आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 391.93 अंक या 0.49 प्रतिशत ऊपर 80,378.73 पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी 113.00 अंक या 0.47 प्रतिशत ऊपर 24,399.50 पर नजर आया।
मात्र 750 व1 घंटे में शुरू यह बिज़नेस, रोज 1 से 10 हजार की होगी मोटी कमाई
भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। भारतीय रुपया 1 पैसा कमजोर होकर खुला l
बाजार की नये शिखर पर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
कल कैसा रहा बाजार का हाल :
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 3 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। Stock-Market Fall Below Record Levels Due To Profit Booking From Higher Levels
आज के कारोबारी सत्र में मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली और निफ्टी 24,250 के ऊपर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 545.35 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 79,986.80 पर बंद हुआ,
और निफ्टी 162.70 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 24,286.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज लगभग 2075 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1372 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी हालत,अपोलो में भर्ती
निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक रहे,
जबकि निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रहे।
मीडिया को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है।
आज पावर, कैपिटल गुड्स, बैंक और मेटल इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी आई है।
Stock-Market Fall Below Record Levels Due To Profit Booking From Higher Levels
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई है।
इंडियन क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद आज (4 जुलाई 2024) भारत की धरती पर कदम रख चुकी है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इ़ंडिया बारबाडोस से भारत आई है।
भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप को अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच जीतने के बाद मौसम की खराबी की वजह से टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी।
अब उन्हें स्पेशल फ्लाइट से भारत लाया गया है। फ्लाइट दिल्ली में आज सुबह (4 जुलाई 2024) 6.30 बजे लैंड हुई।
बता दें कि 11 साल बाद टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। फैंस ने टीम इंडिया का शानदार अंदाज में स्वागत किया।
सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर जमकर फैंस की भीड़ दिखी।
Stock-Market Fall Below Record Levels Due To Profit Booking From Higher Levels
(इनपुट एजेंसी से भी)